8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Perfect Bridal Makeup: शादी के दिन परफेक्ट ब्राइडल लुक पाने के लिए मेकअप से पहले ये 7 बातें जानें

Perfect Bridal Makeup: अगर आपकी भी अगले महीने शादी हो रही है, तो यहां कुछ मेकअप टिप्स बताए गए हैं, जिनकी मदद से आपका लुक परफेक्ट दिखे और किसी भी तरह की गलती से बचा जा सके।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Feb 24, 2025

7 Bridal Makeup Tips Before Wedding

7 Bridal Makeup Tips Before Wedding

Perfect Bridal Makeup: शादी के दिन हर लड़की अपने शादी के जोड़े में खूबसूरत दिखना चाहती है, लेकिन कुछ गलतियों के कारण ब्राइडल मेकअप में कुछ खामियां हो जाती हैं, जिससे वह लुक हासिल नहीं हो पाता, जो एक दुल्हन चाहती है। अगर सही तरीके से मेकअप और उसकी तैयारी की जाए, तो आप अपने ब्राइडल लुक को परफेक्ट बना सकती हैं। इसलिए, अगर आप जल्द ही शादी करने जा रही हैं, तो मेकअप से पहले इन 7 जरूरी बातों को ध्यान में रखें।

स्किनकेयर रूटीन पर पहले से ध्यान दें (Pay attention to your skincare routine in advance) | Bridal Makeup Tips

अगर आपकी शादी होने वाली है तो अपनी स्किन का ध्यान रखना कुछ हफ्ते पहले से शुरू कर दें। स्किनकेयर रूटीन में आप मॉइश्चराइजिंग, एक्सफोलिएशन और हाइड्रेशन पर जरूर ध्यान रखें ताकि आपकी त्वचा ग्लो करे और मेकअप भी अच्छा लगे।

प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट को चुनें (Choose a professional makeup artist)

शादी के दिन ध्यान रखें कि किसी अनुभवी और प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट को ही चुनें। अच्छे आर्टिस्ट के पास आपकी स्किन टोन और चेहरे के हिसाब से सही मेकअप करने की कला होती है।

ब्राइडल ट्रायल मेकअप को मिस न करें (Don't miss bridal trial makeup)

शादी के दिन कोई भी जोखिम लेने से बचें, इसलिए पहले ट्रायल मेकअप जरूर करवाएं। इससे आपको ये पता चलेगा कि कौन सा लुक आप पर अच्छा लगेगा और क्या बदलाव किए जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- शादी के दिन चाहिए चमकता चेहरा तो इन होममेड उबटन से पाएं इंस्टेंट नेचुरल ग्लो

स्किन टाइप और मेकअप प्रोडक्ट्स की क्वालिटी पर ध्यान दें (Pay attention to skin type and quality of makeup products)

अगर मेकअप की शॉपिंग कर रहे हैं तो ध्यान दें कि सस्ते और नकली मेकअप प्रोडक्ट्स ( Makeup Tips) का इस्तेमाल आपकी त्वचा के लिए हानिकारक हो सकता है, जिससे एलर्जी हो सकती है और लुक भी बिगड़ सकता है। हमेशा अच्छे और भरोसेमंद ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें।

लाइट मेकअप का चुनाव करें (Choose light makeup)

बहुत ज्यादा फाउंडेशन या कंसीलर का उपयोग करने से मेकअप चिपचिपा और केक जैसा नजर आ सकता है। एक हल्का और लॉन्ग-लास्टिंग मेकअप चुनें, जो आपके चेहरे को नैचुरल ग्लो दे।

हेयरस्टाइल का ट्रायल लें (Choose light makeup)

शादी में खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप के साथ-साथ हेयरस्टाइल भी अहम भूमिका निभाता है। शादी से पहले एक बार हेयरस्टाइल का ट्रायल जरूर लें और अपने चेहरे के आकार के अनुसार हेयरस्टाइल का चयन करें।

शादी से पहले नए ब्यूटी ट्रीटमेंट्स से बचें (Avoid new beauty treatments before marriage)

शादी के कुछ दिन पहले कोई नया स्किन ट्रीटमेंट, हेयर कलर या फेशियल करवाने से बचें। ऐसे ट्रीटमेंट्स कभी-कभी स्किन या बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं, जिससे शादी के दिन आपका लुक बिगड़ सकता है। इसलिए ब्यूटी ट्रीटमेंट को शादी के कुछ हफ्ते पहले ही करा लें।

इसे भी पढ़ें- Wedding makeup tips: वेडिंग सीजन में बिना पार्लर गए घर पर ऐसे करें मेकअप, पैसे भी बचेंगे और मनचाहा लुक भी मिलेगा