
गर्मी के मौसम मै पेट्स कि करें देखभाल...
Take good care of your pets : पेट्स हमारी जिंदगी का हिस्सा ही नहीं बल्कि हमारे परिवार का महत्वपूर्ण सदस्य होते है। इनके आस पास होने से हमारी खुशियां तो दुगनी होती ही है साथ ही स्ट्रेस भी कम होता है। ये बोल कर अपनी तकलीफ बयां नहीं कर सकते पर हमारे लिए जरूरी है कि हम उनके बिना बोले ही उनके दुख और तकलीफ को समझ सकें। अपने इन फैमिली मेंबर की सुरक्षित और स्वस्थ का ध्यान रखना आवश्यक है। बढ़ते तापमान में घर के अंदर और घर से बहार दोनों ही जगह पर हमें इनका अधिक खयाल रखना चाहिए। एसोसिएट डीन और पशु चिकित्सा सेवाओं के निदेशक स्टीव मार्क्स, एनसी स्टेट कॉलेज ऑफ वेटरनरी मेडिसिन एंड वेटरनरी हॉस्पिटल, ने एक आर्टिकल में अपने पेट्स की देखभाल के बारे में बात की। आइए जानते है बढ़ती गर्मी के दौरान किस तरह अपने इन दोस्तों का खयाल रखना चाहिए।
Keep away from heat : पेट्स बहुत जल्दी गर्मी का शिकार हो सकते है। यही कारण है की उन्हें हीट स्ट्रोक, डिहायड्रेशन और सनबर्न जैसी बीमारी हो सकती है। वैसे तो हर तरह के पेट्स का पूरा ख्याल रखना चाहिए लेकिन छोटी नाक वाले कुत्ते और बहुत अधिक या बहुत कम उम्र वाले पेट्स, बहुत छोटे या ज्यादा वजन वाले या फिर भारी कोट वाले पेट्स को खास देखभाल की आवश्यकता होती है।
Mind their activity : अपने पेट्स को छाया या एयर कंडीशनिंग में रखें। अगर आपके पेट को सांस लेने में तकलीफ हो रही है, उसकी आँखें चमक रही है, कमजोर व थका हुआ सा महसूस कर रहा है, हांफ रहा है तो उसे तुरंत हॉस्पिटल ले जाएं।
Don't leave them in the car : अपने पेट को कार में कभी नहीं छोड़ें, कभी नहीं। एक पार्कड कार में तापमान 10 मिनट के भीतर 100 डिग्री से अधिक हो सकता है। एक कार के इंटीरियर में गर्मी बढ़ने में केवल कुछ मिनट लगते हैं। ऐसे में उन्हें हीटस्ट्रोक, डिहाइड्रेशन और यहां तक ब्रेन डैमेज भी हो सकता है।
Walk time : सुबह जल्दी, तेज़ धुप निकलने से पहले, और शाम को सूरज ढलने के बाद टहलें। इस दौरान अपने और अपने पेट्स के लिए पानी साथ लेकर जाएँ। अगर रोड पर वॉक करते है तो याद रखें डामर बहुत गर्म हो जाता है। यदि आप 30 सेकंड के लिए डामर पर अपना हाथ नहीं रख सकते हैं तो यह आपके पेट्स के चलने के लिए भी बहुत गर्म होता है।
Keep away ticks : गर्मी के मौसम में कई तरह के टिक (कीड़े) होते हैं, जो पेट्स को काटते हैं जिससे टिक फीवर हो जाता है। अगर ऐसा हो तो उन्हें पशु चिकित्सक द्वारा बताई गयी दवा दें जिससे वे इन कीटों से मुक्त हो सके।
Outdoor : आउटडोर एक्टिविटी की बात करें तो तेज गर्मी, शोर और भीड़ से भरी जगह पेट्स को स्ट्रेस दे सकती है। जहाँ तक हो सके उन्हें इससे दूर रखें। आखिर में यह सुनिश्चित करें की आपके पेट को जरूरी वैक्सीन लगे हुए हैं और उनका रेगुलर चेक उप हो रहा है।
यह भी पढ़ें : स्वर्ग सा सुंदर है थाईलैंड का 'माया बे बीच', ऐसे हुआ कायापलट
Updated on:
16 Mar 2023 05:59 pm
Published on:
16 Mar 2023 05:54 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
