30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

R Madhavan wife : कौन है आर माधवन की वाइफ, कैसे मिले, रोमांटिक है इनकी Love Story

R Madhavan wife : आर. माधवन और उनकी वाइफ की लव स्टोरी काफी खूबसूरत है। कोल्हापुर की एक क्लास से शुरू हुई ये कहानी कैसे शादी तक पहुंची और आज भी दोनों के रिश्ते में वैसा ही प्यार बरकरार है। तो आइए जानते हैं इस रोमांटिक सफर की पूरी कहानी।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Dimple Yadav

Aug 12, 2025

R Madhavan wife

R Madhavan wife (photo- insta @ msaru15)

R Madhavan wife : आर. माधवन ऐसे स्टार हैं जिन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं। लोग इन्हें प्यार से मैडी भी कहकर बुलाते हैं। अपनी स्मार्ट पर्सनैलिटी, दमदार एक्टिंग और सादगी से उन्होंने लाखों दिल जीते हैं। लेकिन असल जिंदगी में ये रोमांस के मामले में भी हीरो निकले। उनकी और उनकी पत्नी सरिता बिरजे की लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं।

पहली मुलाकात

एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले माधवन एक इंटेलेक्चुअल और कम्युनिकेशन ट्रेनर थे। इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद वो आर्मी जॉइन करना चाहते थे, लेकिन किस्मत ने उन्हें अलग रास्ता दिखाया। इसी दौरान, कोल्हापुर में पर्सनैलिटी डेवलपमेंट की क्लास लेते समय उनकी मुलाकात सरिता से हुई। सरिता एयर होस्टेस बनना चाहती थीं और ट्रेनिंग के लिए उनकी क्लास में आई थीं।

थैंक यू डिनर बना डेट

माधवन की क्लास से उन्हें काफी मदद मिली और उन्होंने एयरलाइन में जॉब पा ली। खुशी में सरिता ने माधवन को एक थैंक यू डिनर पर बुलाया। यही डिनर उनकी पहली डेट बन गया और यहीं से उनकी कहानी शुरू हुई।

8 साल का इंतजार और शादी

दोनों ने करीब 8 साल तक एक-दूसरे को डेट किया और 1999 में पारंपरिक तमिल रीति-रिवाज से शादी कर ली। शादी के बाद ही माधवन को मनिरत्नम की फिल्म अलाई पायुथे मिली, जिसने उनके करियर का दरवाजा खोल दिया। 2001 में रहना है तेरे दिल में से वो बॉलीवुड में भी छा गए।

साथ रहने का तरीका

शूटिंग के दौरान भी माधवन अपनी पत्नी को समय देते थे। वो आउटडोर शूट पर सरिता को साथ ले जाते थे ताकि दूरी महसूस न हो। उन्होंने फाइनेंशियल मैनेजमेंट की ज़िम्मेदारी भी सरिता को दे रखी है और उनके पर्सनल स्पेस का पूरा सम्मान करते हैं। 2005 में दोनों एक बेटे, वेदांत के माता-पिता बने। वेदांत लाइमलाइट से दूर रहते हैं, लेकिन उन्होंने स्विमिंग में कमाल किया और 2022 में डेनिश ओपन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता।