6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rose Day 2025: रोज डे पर फूल खरीदने से पहले जानें किस रंग के फूल का क्या है मतलब

Rose Day 2025: रोज डे पर अपने वैलेंटाइन को खूबसूरत गुलाब देने वाले हैं और सोच रहे हैं कौन से रंग का गुलाब देना चाहिए तो यहां अलग-अलग रंग के गुलाब के मतलब बताए गए हैं। इससे आप अपने हाले दिले बता पाएंगे।

3 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Feb 04, 2025

Happy Rose Day

Happy Rose Day

Rose Day 2025:वैलेंटाइन डे वीक बेहद करीब है, ऐसे में कपल अपने हाले दिले बयां करने के लिए बेसब्र होंगे। वैलेंटाइन डे के पहले दिन यानी 7 फरवरी को रोज डे के रूप में मनाते हैं। गुलाब प्रेम का प्रतीक है, और अगर आप अपने किसी खास को फूल देने की सोच रहे हैं, तो आपको बता दें कि हर फूल का रंग अपने साथ एक खास संदेश लाता है। गुलाब एक इमोशन और प्यार को दर्शाने का बेहतरीन तरीका होता है, तो अगर आप अपने प्यार और भावनाओं को और भी खास तरीके से व्यक्त करना चाहते हैं, तो फूलों के रंगों के अर्थ को समझना जरूरी है। तो आइए, जानें कि किस रंग के फूल का क्या मतलब है और कैसे आप इस रोज डे को और भी रोमांटिक और खास बना सकते हैं।

लाल गुलाब (Red Rose)

रोज डे (Rose Day) और वैलेंटाइन के दिन लाल गुलाब सबसे ज्यादा खरीदी जाने वाला गुलाब है। यह रंग प्यार का प्रतीक है। अगर आप अपने साथी को रोज डे पर गुलाब देना चाहते हैं, तो लाल रंग सबसे उपयुक्त रहेगा। लाल रंग का फूल प्यार की गहराई को दर्शाएगा। वहीं अगर आप किसी से इजहार-ए-मुहब्बत करना चाहते हैं, तो भी लाल रंग का फूल उन्हें तोहफे में दें।

सफेद गुलाब (White Rose)

सफेद रंग को शुद्धता, मासूमियत और आदर्श प्रेम का प्रतीक माना जाता है। यह रंग दर्शाता है नया प्यार या नए प्यार की शुरुआत को। अगर आप किसी को पसंद करते हैं तो उन्हें इस रंग का गुलाब दे सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Valentine Day Skincare: पपाया मिल्क फेसपैक से वैलेंटाइन डे पर पाएं निखरी हुई त्वचा, सिर्फ एक एप्लिकेशन में

पीला गुलाब (Yellow Rose)

रोज डे पर पीले रंग का भी गुलाब दिया जाता है। यह रंग दोस्ती, खुशियों और सुलह का प्रतीक होता है। अगर आपके कोई दोस्त हैं जो आपके दिल के बहुत करीब हैं, तो पीला गुलाब एक अच्छा विकल्प है।

गुलाबी गुलाब (Pink Rose)

गुलाबी रंग दिखने में बेहद खूबसूरत होता है, साथ ही इसके रंग का भी खास अर्थ होता है। पिंक गुलाब उन्हें दिया जा सकता है जो आपके जीवन में खास हों। यह रंग प्यार और रिश्ते की गहराई का अहसास दिलाने या अहमियत को जाहिर करने का प्रतीक है।

नारंगी गुलाब (Orange Rose)

नारंगी गुलाब उत्साह, ऊर्जा और आकर्षण का प्रतीक होते हैं। यह रंग किसी को भावनात्मक रूप से आकर्षित करने या अपनी प्रशंसा व्यक्त करने के लिए आदर्श होता है, तो आप इस रंग के गुलाब देकर अपने रिलेशनशिप को एक नया मोड़ दे सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Soulmate Test: सिर्फ 10 प्रश्नों में जानें, आप या आपकी मोहब्बत सच्ची है या नहीं?