6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Red Dresses For Valentine’s Day: B-Town की दीवा से लें पहली वैलेंटाइन डेट पर रेड आउटफिट इंस्पिरेशन, पाएंगे ग्लैमरस लुक

Red Dresses For Valentine's Day: अगर आपकी पहली वैलेंटाइन डेट है और आप भी अपने पार्टनर के सामने खूबसूरत लगना चाहती हैं और खास लाल ड्रेस खरीदने का मन बना रही हैं, तो ऐसे में बॉलीवुड की इन हसीनाओं से ले सकती हैं आउटफिट सिलेक्शन इंस्पिरेशन।

3 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Jan 31, 2025

First date worthy red dress idea

First date worthy red dress idea

Red Dresses For Valentine's Day: वैलेंटाइन वीक बस आने वाला है। वैसे तो यह दिन हर किसी के लिए बेहद खास होता है, लेकिन कपल्स इसे काफी उत्साह के साथ मनाते हैं। कपल्स इस दिन की तैयारी पहले से करने लगते हैं, खासकर लड़कियां। इस खास दिन के लिए लड़कियां अपने लुक को लेकर काफी गंभीर रहती हैं, आखिर हो भी क्यों न, यह दिन प्यार और रोमांस का दिन है। पहले के कपल्स कॉल्स, मैसेजेस और टेक्स्ट्स कर के विश करते थे, लेकिन अब टाइम बदल गया है। आजकल लोग पार्टी, डिनर डेट प्लान करते हैं एक-दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए। तो इस दिन को और खास बनाने के लिए अगर कुछ प्यारा, स्टाइलिश और बोल्ड रेड आउटफिट की तलाश में हैं, तो B-Town की हसीनाओं से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। आइए देखते हैं कुछ हॉट और स्टाइलिश रेड ड्रेस, जो आपकी पहली डेट के लिए बिल्कुल सही हैं।

बॉडी हगिंग रेड ड्रेस

इस वैलेंटाइन आप अपने पार्टनर को इंप्रेस करना चाहती हैं तो अनन्या पांडे की यह बॉडी हगिंग रेड ड्रेस शानदार चॉइस हो सकती है। अगर आपकी हाइट लंबी और स्लिम है, तो यह ड्रेस आपके बॉडी टाइप पर बिलकुल सूट करेगी। इस ड्रेस में हल्टर नेकलाइन और सेंटर कटआउट है, जिससे आपकी फिगर शानदार तरीके से हाइलाइट होगी। ऐसी ड्रेस बहुत कम दाम में मिल जाती है। ऐसी ड्रेस पहनकर अपना खूबसूरत अंदाज दिखा सकती हैं। इसे मिनिमल ज्वेलरी के साथ बोल्ड लिपस्टिक और बालों को वेवी रखकर इस लुक को चार चांद लगाए जा सकते हैं, जिससे सबकी नजरें आपकी ओर ठहर जाएंगी।

इसे भी पढ़ें- वैलेंटाइन डे डेट पर चाहती हैं स्टाइलिश लुक तो ट्राई करें फुल स्लीव्स बॉडीकॉन मिडी ड्रेसेस

मोनोक्रोम रेड आउटफिट

आजकल के फैशन में मोनोक्रोम आउटफिट काफी ट्रेंड कर रहे हैं, तो इस ट्रेंड को अपनाते हुए आप कियारा आडवाणी की तरह एक शानदार मोनोक्रोम रेड आउटफिट चुन सकती हैं, जिसमें एप्लिकेट वूल ब्लेजर और क्रेप कूट्योर हाई-राइज शॉर्ट्स शामिल हैं। यह आउटफिट बेहद ही क्लासी और फॉर्मल लुक देगा। यह आउटफिट पूरी तरह से एलिगेंस, ठाठ और हाई फैशन का बेहतरीन मिश्रण है, जो आपके वैलेंटाइन डे के दिन आपके पार्टनर को आपसे नजरें नहीं हटा पाने देगा। साथ ही, इस लुक को और खास बनाने के लिए आप बोल्ड मेकअप और बालों को हाई पोनी में कर सकती हैं, जिससे आपका लुक पूरी तरह से कम्पलीट और खूबसूरत नजर आएगा।

मिनी स्कर्ट और टॉप

वैलेंटाइन डे के दिन अगर आप सेक्सी और बोल्ड लुक चाहती हैं तो दिशा पटानी के इस हॉट ड्रेस लुक से आप भी ले सकती हैं इंस्पिरेशन। शिमर वाली ऐसी ड्रेस देखने में कमाल की लगती है। ऐसी ड्रेस के साथ बालों को सॉफ्ट कर्ल करके खुला रखें। गले में हल्का सा पेंडेंट डालें, जिससे आपका लुक और भी प्यारा लगेगा।

स्लीवलेस फ्लेयर रेड ड्रेस

वैलेंटाइन डे को और भी खास बनाने के लिए आप भी टैलेंटेड और वर्सटाइल एक्ट्रेस आलिया भट्ट से उनके फैशन इंस्पिरेशन ले सकती हैं। आलिया भट्ट का यह सैंडर्ड फिट एंड फ्लेयर रेड ड्रेस आपको एक शानदार लुक दे सकता है। इस ड्रेस में शिमरी सिल्क फैब्रिक है, जो टाइट वेस्टलाइन और फ्लेयर आउट मिनी ट्यूल स्कर्ट के साथ इसे और भी खूबसूरत बना रहा है। इस आउटफिट के साथ आप वैलेंटाइन डे को बेहद यादगार बना सकती हैं। इस लुक को निखारने के लिए ड्यूई मेकअप, हाइट हील्स और बालों को मेसी बना लेना शानदार रहेगा।

इसे भी पढ़ें- वैलेंटाइन डे पर पहनिए श्वेता तिवारी जैसी ये वेस्टर्न ड्रेस, आगे पीछे घूमेगा पार्टनर