6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rose Day: चीन के खेतों से दिलों तक पहुंचने वाले गुलाब की कहानी, जानिए कैसे बना ये प्रेम का प्रतीक

Rose History In Hindi: आज Rose Day के मौके पर पढ़िए गुलाब का इतिहास। कैसे चीन में इसकी खेती हुई और ये दुनिया में प्रेम के लिए मशहूर हुआ।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ravi Gupta

Feb 07, 2025

Rose history with interesting facts in hindi

Rose history with interesting facts | गुलाब का इतिहास

Rose History: वैलेंटाइन हो या ना हो गुलाब तो गुलाब ही रहता है। लेकिन Rose Day के मौके पर ये बेहद खास बन जाता है। प्रेमियों के बीच इसकी डिमांड हमेशा रहती है। मगर, आपको ये पता है कि गुलाब चीन के खेतों से दुनिया तक पहुंचा है। इस गुलाब का इतिहास बहुत रोचक है। आपको ये जानकार भी हैरानी होगी कि गुलाब की खेती प्यार-मोहब्बत के लिए नहीं बल्कि कुछ और उद्देश्य से शुरू की गई। इतना ही नहीं, ये दुनिया के सबसे पुराने सजावटी फूलों में से एक है। आज हम रोज डे (Rose Day) पर गुलाब के इतिहास (Rose History In Hindi) का सफर यहां पर पढ़ेंगे।

गुलाब दुनिया के सबसे प्राचीन फूलों में से एक (Roses are the oldest species of plant)

Rose is oldest Plant:गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक, दुनिया में सजावट के लिए उगाए जाने वाले सबसे प्राचीन पौधों में से एक है गुलाब। प्राचीन चीन में गुलाब की सबसे पहली खेती 5 हजार साल पहले शुरू हुई थी। ईसा पश्चात 50 में लिखे गए कुछ दस्तावेजों से ये पता चलता है कि प्राचीन रोमवासियों ने भी इसकी खेती काफी पहले शुरू की थी।

चीन में इस उद्देश्य से उगाए जाते थे गुलाब (Rose history in China)

बताया जाता है कि चीन में गुलाब के औषधीय गुणों के लिए उगाया जाता था। साथ ही गुलाब को इसकी सुंदरता, खुशबू के लिए भी इस्तेमाल किया जाता था। इस तरह से ये गुलाब चीन के बाद दुनिया के अन्य हिस्सों में पसंद किया जाने लगा।

रोम में इस उद्देश्य से उगाया गया था गुलाब (Rose history in Rome)

इतिहास में ये भी कहा जाता है कि गुलाब की खेती व्यापक पैमाने पर रोमवासियों ने शुरू की थी। गुलाब का औषधी के रूप में उपयोग करने के अलावा खाने के लिए व सजाने के लिए भी होता था। इस तरह से गुलाब दुनियाभर में प्रसिद्ध हो गया। वहीं, यूनानी दार्शनिक थियोफ्रास्टस (Theophrastus) (382-287 ईसा पूर्व) ने भी प्राचीन ग्रीस में गुलाब की खेती के बारे में लिखा है।

लेकिन, आज ये औषधी वाला गुलाब प्यार का पर्याय बन चुका है।

ये भी पढ़िए- नए दौर का नया प्यार, वैलेंटाइन डेट पर जाने से पहले 2025 के Nanoship Dating Trend के बारे में जानिए

गुलाब प्रेम का प्रतीक कैसे बना?

गुलाब को प्रेम और रोमांस को प्रतीक बनाने के पीछे प्राचीन सभ्यताओं, पौराणिक कथाओं, साहित्य और सांस्कृतिक परंपराओं में छिपी हैं। साथ ही फिल्मों ने भी इसका बढ़ावा खूब किया है।

ग्रीक और रोमन पौराणिक कथाओं में गुलाब

ग्रीक और रोमन पौराणिक कथाओं में गुलाब को प्रेम की देवी अफ्रोडाइट (ग्रीस) और वीनस (रोम) से जोड़ा जाता है। साथ ही किंवदंती है कि जब अफ्रोडाइट के प्रेमी एडोनिस की मौत हुई, तो उनकी लहूलुहान भूमि पर गुलाब खिले थे।

मध्ययुगीन रोमांस और कविताए

कहा जाता है कि मध्यकालीन यूरोप में गुलाब प्रेम और वफादारी का प्रतीक बना। साथ ही 12 से 15वीं शताब्दी के बीच "कोर्टनी लव" की परंपरा के तहत भी प्रेमी प्रेमिकाओं को गुलाब देते थे। इसके अलावा शेक्सपियर ने भी Romeo and Juliet में गुलाब का जिक्र करके गुलाब को प्रेम से जोड़ा।

इस तरह से गुलाब प्रेम कहानियों, फिल्मों के जरिए आम जनों के दिलों में बस गया। गुलाब के इतिहास की ये कहानी कैसी लगी आपको? आप अगर फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया पर पढ़ रहे हैं तो कमेंट करके जरूर बताएं।