
Nanoship Dating Trend | नैनोशिप डेटिंग ट्रेंड 2025
Nanoship Dating Trend 2025: हर दौर में प्यार को लेकर भी कुछ ना कुछ नयापन देखने को मिलता है। Gen Z के लिए नया डेटिंग ट्रेंड आ चुका है। वेलेंटाइन के मौसम में हम प्यार के नए ट्रेंड के बारे में जान लेते हैं। जिसको लेकर इस साल 2025 में चर्चा भी है। अब तक डेटिंग ट्रेंड से ये थोड़ा हट कर है। इस नए डेटिंग ट्रेंड का नाम है नैनोशिप डेटिंग (Nanoship Dating Trend)। हम जानेंगे कि ये नया Nanoship डेटिंग ट्रेंड क्या है और इसको लेकर क्या कुछ हमें जान लेना चाहिए।
नैनोशिप दो शब्दों नैनो और शिप से मिलकर बना है। जिसका अर्थ कुछ इस प्रकार होता है-
नैनो (Nano) - नैनो का अर्थ "बहुत छोटा" या "अल्पकालिक" होता है।
शिप (Ship) - शिप का अर्थ होता है "रिलेशनशिप" (संबंध)।
Nanoship Dating: नैनोशिप डेटिंग ट्रेंड कम समय के लिए बेहद रोमांटिक रिलेशनशिप होता है। ये सिचुएशनशिप से भी कम समय के लिए होता है। इस ट्रेंड के हिसाब से दो लोग एक-दूसरे के साथ कम से कम समय (कुछ मिनट या घंटे) के लिए जुड़ते हैं। इसे "नो-स्टिंग अटैच्ड" वाला रोमांस भी कहते हैं, यहां पर आप किसी तरह का इमोशनल या अन्य जिम्मेदारियों से आजाद रहते हैं।
डेटिंग ऐप टिंडर ने हर साल की तरह पिछले साल 2024 में अपनी ईयर इन स्वाइप रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट में नैनोशिप शब्द सामने आया। टिंडर की अपनी ईयर इन स्वाइप रिपोर्ट 18 से 34 साल के 8 हजार लोगों पर सर्वे किया गया था। इस सर्वे में पाया गया था कि कोई भी रोमांटिक कनेक्शन इतना छोटा नहीं होता है कि वह मायने न रखे। यहीं से नैनोशिप डेटिंग की बात को लेकर चर्चा होने लगी।
टिंडर की ओर से ये संभावना है कि इस तरह के डेटिंग ट्रेंड साल 2025 में देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, ये इस साल कितना प्रभाव कपल्स पर छोड़ेगा ये बाद में पता चल जाएगा। वैसे Gen-Z के लिए ये एक कमाल का अनुभव जरूर हो सकता है।
वैलेंटाइन के मौसम में आपको इस तरह के डेटिंग ट्रेंड्स या रिलेशनशिप से जुड़ी खबरें पत्रिका पर लगातार मिलती रहेंगी। इस तरह की जानकारी से लगातार अपडेट रहने के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहें।
Updated on:
07 Feb 2025 10:26 am
Published on:
06 Feb 2025 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allरिलेशनशिप
लाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
