6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Saunf water Side Effects : किन लोगों को सौंफ का पानी नहीं पीना चाहिए?

Who should not Drink Saunf Water : सौंफ का पानी गर्मियों में शरीर को ठंडक देने और पाचन सुधारने के लिए बहुत अच्छा माना जाता है, पर क्या आप जानते हैं कि यह हर किसी के लिए फायदेमंद नहीं होता? कुछ लोगों को इसे पीने से बचना चाहिए।

3 min read
Google source verification

भारत

image

Manoj Vashisth

May 31, 2025

Saunf water Side Effects

Saunf water Side Effects : किन लोगों को सौंफ का पानी नहीं पीना चाहिए? (फोटो सोर्स: AI image@Gemini)

Saunf water Side Effects : आपने बिलकुल सही कहा, सौंफ का नाम सुनते ही सबसे पहले उसकी ठंडक और मीठे स्वाद का ख्याल आता है। अपनी भारतीय रसोई में तो सौंफ का इस्तेमाल सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए ही नहीं, बल्कि पेट को ठीक रखने, साँसों को ताज़ा करने और शरीर से गंदगी निकालने के लिए भी होता है। खासकर गर्मियों में तो सौंफ का पानी (Saunf water Side Effects) पीना बहुत से लोगों को पसंद होता है, ताकि शरीर ठंडा रहे और पेट की दिक्कतें दूर हों। Who Should Avoid Fennel Seeds)

लेकिन, ये जानना बहुत जरूरी है कि हर चीज हर किसी के लिए नहीं बनी होती। सौंफ का पानी (Saunf water Side Effects) भी कुछ लोगों के लिए उलटा असर कर सकता है। तो आइए जानते हैं कि किन लोगों को सौंफ का पानी पीने से बचना चाहिए और आखिर क्यों।

यह भी पढ़ें : Heart Blockage Symptoms : 8 शुरुआती लक्षण बताते हैं हार्ट की नसों में हो सकता है ब्लॉकेज

Who should Not Drink Fennel Water – सौंफ का पानी : सेहत के लिए वरदान या कुछ लोगों के लिए नुकसानदेह

1. जिन्हें हॉर्मोनल असंतुलन है (जैसे PCOD या थायरॉइड)

    सौंफ में ऐसे तत्व होते हैं जो शरीर में एस्ट्रोजन (महिलाओं का हॉर्मोन) जैसा काम करते हैं। अगर आपको PCOD, PCOS या थायरॉइड जैसी हॉर्मोन से जुड़ी कोई समस्या है, तो सौंफ का पानी पीने से आपके हॉर्मोन और बिगड़ सकते हैं। इसलिए, ऐसे में इसे पीने से बचें।

    2. गर्भवती महिलाएं

      गर्भावस्था में महिलाओं को अपने खाने-पीने का बहुत ध्यान रखना पड़ता है। सौंफ का पानी गर्भाशय (बच्चेदानी) की गतिविधियों को बढ़ा सकता है, जिससे समय से पहले डिलीवरी या गर्भपात जैसी दिक्कतें हो सकती हैं। हाँ, थोड़ी मात्रा में सौंफ खाना आमतौर पर ठीक होता है, लेकिन रोज़ाना सौंफ का पानी पीने से पहले डॉक्टर से पूछना बहुत ज़रूरी है।

      Fennel Water Benefits: सोने से पहले पिएं सौंफ वाला गुनगुना पानी

      3. जिन्हें एलर्जी की समस्या है

        कुछ लोगों को सौंफ से एलर्जी होती है। अगर आपको सौंफ से त्वचा पर रैशेस, खुजली, आँखों से पानी आना, या साँस लेने में दिक्कत होती है, तो सौंफ का पानी बिलकुल न पिएँ। इससे आपकी एलर्जी और भी बढ़ सकती है।

        4. ब्लड प्रेशर के मरीज

          सौंफ में पोटैशियम होता है जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है। लेकिन अगर आपको लो ब्लड प्रेशर (Low BP) की समस्या है, तो सौंफ का पानी पीने से आपका बीपी और भी ज्यादा गिर सकता है, जो खतरनाक हो सकता है। हाई बीपी वाले लोग भी बिना डॉक्टर की सलाह के इसका रोज़ाना सेवन न करें।

          5. किडनी या लिवर की गंभीर बीमारी वाले लोग

            सौंफ एक नेचुरल डिटॉक्सिफायर (शरीर से गंदगी निकालने वाला) है, लेकिन अगर आपको किडनी या लिवर की कोई गंभीर बीमारी है, तो किसी भी चीज़ का ज्यादा सेवन नुकसानदायक हो सकता है। सौंफ में कुछ ऐसे तत्व होते हैं जिन्हें फिल्टर करने में किडनी को परेशानी हो सकती है, जिससे शरीर पर और दबाव पड़ता है।

            यह भी पढ़ें : Urine Symptoms of Kidney Damage : पेशाब में रोजाना दिखें ये 5 लक्षण तो समझ जाएं किडनी हो रही है डैमेज

            Saunf water Side Effects : तो क्या सौंफ का पानी पूरी तरह से हानिकारक है?

            बिलकुल नहीं! अगर आप पूरी तरह से स्वस्थ हैं और आपको कोई गंभीर बीमारी नहीं है, तो सौंफ का पानी आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। यह पाचन सुधारता है, वजन कम करने में मदद करता है, और शरीर को ठंडक भी पहुंचाता है।

            पर याद रखें, "प्राकृतिक" चीजें भी तभी फायदा करती हैं जब उनका इस्तेमाल समझदारी से किया जाए। कोई भी चीज़ तभी फायदेमंद होती है जब वो आपके शरीर के हिसाब से हो।