6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Flight Smoking Rules: यात्री ने प्लेन में सुलगाई सिगरेट, जोखिम में डाली लोगों की जान! जानें फ्लाइट में स्मोकिंग की मनाही क्यों?

Smoking Rules In Flight: फ्लाइट में सफर करते वक्त आपने हमेशा सुना होगा "No-smoking" या "Smoking is Strictly Prohibited"। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि फ्लाइट में स्मोकिंग बैन क्यों है? और इसपर कितना जुर्माना लग सकता है?

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Anamika Mishra

Sep 18, 2025

PM प्रवास से रायपुर एयरपोर्ट की 7 फ्लाइटों का शेड्यूल बदला, 1 से 3 घंटे की देरी से भरेंगी उड़ानें...(photo-patrika)

PM प्रवास से रायपुर एयरपोर्ट की 7 फ्लाइटों का शेड्यूल बदला, 1 से 3 घंटे की देरी से भरेंगी उड़ानें...(photo-patrika)

Airplane Smoking Rules: दम्माम से लखनऊ जा रही इंडिगो की फ्लाइट में सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने का मामला सामने आया है। इस फ्लाइट में एक यात्री को विमान के बाथरूम में सिगरेट पीते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। इसके बाद लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरते विमान के चालक दल ने यात्री को एयरपोर्ट अधिकारियों के हवाले कर दिया। क्या आपने कभी सोचा है कि फ्लाइट में सिगरेट पीने की मनाही क्यों है? चलिए हम आपको इस नियम के बारे में बताते हैं।

फ्लाइट में क्यों मना है स्मोकिंग करना (Why Is Smoking Prohibited In Flight)

सुरक्षा का सवाल (Security Question)

प्लेन में मौजूद फ्लेमेबल मटेरियल और सीमित ऑक्सीजन सप्लाई के कारण धूम्रपान एक बड़ा खतरा बन सकता है। छोटी सी चिंगारी भी पूरे विमान को खतरे में डाल सकती है।

फायर अलार्म सिस्टम (Fire Alarm system)

फ्लाइट्स में लगे अत्याधुनिक स्मोक डिटेक्टर बाथरूम और केबिन में स्मोकिंग डिटेक्ट कर सकते हैं। ये डिटेक्टर बहुत संवेदनशील होते हैं।

यात्रियों को असुविधा (Inconvenience To Passengers)

फ्लाइट एक बंद वातावरण होता है। ऐसे में सिगरेट का धुआँ अन्य यात्रियों के लिए बेहद नुकसानदायक हो सकता है, खासकर बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा के मरीजों के लिए।

क्या है नियम? (What are the Rules)

भारत में फ्लाइट में स्मोकिंग को लेकर DGCA (Directorate General of Civil Aviation) और Aircraft Rules के अंतर्गत सख्त नियम हैं।

  • Aircraft Rules, 1937 – Rule 29 के तहत फ्लाइट के अंदर स्मोकिंग पूरी तरह प्रतिबंधित है।
  • स्मोकिंग उपकरण भी पूरी तरह प्रतिबंधित हैं।
  • टॉयलेट में स्मोकिंग डिटेक्टर लगे होते हैं।

कितना लगता है जुर्माना? (How Much is the Fine)

  • धारा 336, 337, 338 IPC के तहत स्मोकिंग करते पकड़े जाने पर 2,000 से 10,000 रुपये तक जुर्माना लग सकता है।
  • कुछ मामलों में जेल भी हो सकती है।
  • एयरलाइन द्वारा ब्लैकलिस्ट भी किया जा सकता है।