scriptStress Leads to Heart Attack: Learn Stress Management Techniques | Healthy Living : स्ट्रेस से बढ़ता है हार्ट अटैक का रिस्क, ऐसे करें स्ट्रेस मैनेजमेंट | Patrika News

Healthy Living : स्ट्रेस से बढ़ता है हार्ट अटैक का रिस्क, ऐसे करें स्ट्रेस मैनेजमेंट

locationनई दिल्लीPublished: Mar 29, 2023 12:38:15 pm

Submitted by:

Namita Kalla

Healthy Lifestyle : अमेरिकन कॉलेज ऑफ़ कार्डियोलॉजी (American College of Cardiology) के अनुसार नेगेटिव साइकोलॉजिकल हेल्थ या मेन्टल हेल्थ, हार्ट डिजीज की रिस्क को बढ़ा सकता है। वहीं पॉजिटिव साइकोलॉजिकल हेल्थ से हार्ट डिजीज और डेथ का रिस्क कम हो सकता है।। इसलिए यह जरूरी है की हम स्ट्रेस मैनेजमेंट टेक्निक्स (Stress management techniques ) अपनाएं और अपनी लाइफस्टाइल में पॉजिटिव चेंजेज लाएं जिससे हमे हार्ट अटैक (Heart Attack) का खतरा ना हो। इस आर्टिकल में जानिये कैसे।

hearthealing5432.jpg
The surprising way stress takes a toll on your heart health, manage stress...
Heart attack prevention : पिछले कुछ सालों में ऐसे कई स्टडीज और रिसर्च हुए हैं जिनसे हार्ट अटैक (Heart attack)और स्ट्रेस के बीच गहरा सम्बन्ध बताया गया है। अमेरिकन कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी (American College of Cardiology) के जर्नल में पब्लिश हुई एक स्टडी में बताया गया है कि जो लोगों वर्क/ जॉब रिलेटेड स्ट्रेस से परेशान हैं उनमें हार्ट अटैक होने की सम्भावना ज्यादा है। उनकी तुलना में जो लोग अपनी जॉब से संतुष्ट है या कम स्ट्रेस्ड है उनमें हार्ट अटैक का रिस्क कम होता है। वहीं यूरोपियन हार्ट जर्नल (European Heart Journal ) में पब्लिश्ड एक स्टडी के अनुसार जिन लोगों में ज़्यादा साइकोलॉजिकल स्ट्रेस जैसे की एंग्जायटी और डिप्रेशन पाया गया उनको दूसरों के मुकाबले हार्ट अटैक होने का रिस्क 30% ज़्यादा हैं। यह जरूरी है की जो लोग स्ट्रेस से परेशान हैं वे अपनी लाइफस्टाइल में पॉजिटिव चेंजेज ला कर मेन्टल स्ट्रेस को कम करने की कोशिश करें क्यूंकि स्ट्रेस और हार्ट अटैक का गहरा लिंक है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे लाइफस्टाइल चेंजेज के बारे में जिनसे आप स्ट्रेस मैनेज कर सकेंगे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.