scriptSunflower Oil Bad for Liver : लिवर को बचाना है तो सूरजमुखी तेल के ज्यादा इस्तेमाल से बचें, जानें क्यों है यह खतरनाक | Sunflower Oil bad for Liver Avoid Excessive Use of Sunflower Oil in daily life | Patrika News
लाइफस्टाइल

Sunflower Oil Bad for Liver : लिवर को बचाना है तो सूरजमुखी तेल के ज्यादा इस्तेमाल से बचें, जानें क्यों है यह खतरनाक

Sunflower Oil Bad for Liver : सूरजमुखी का तेल भारतीय रसोई में आम है, पर ज्यादा और असंतुलित इस्तेमाल लिवर को नुकसान पहुंचा सकता है।

भारतMay 12, 2025 / 12:50 pm

Manoj Kumar

Sunflower Oil bad for Liver

Sunflower Oil bad for Liver

Sunflower Oil Bad for Liver : आजकल के आधुनिक किचन में सनफ्लावर ऑयल एक आम नाम बन चुका है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यह ‘हेल्दी’ समझा जाने वाला तेल आपके लिवर के लिए धीमा ज़हर साबित हो सकता है? आइए जानते हैं, कैसे।

Sunflower Oil Bad for Liver : सनफ्लावर ऑयल में छिपा खतरा

सनफ्लावर ऑयल सूरजमुखी के बीजों से निकाला जाता है और इसका उपयोग अक्सर खाना पकाने, डीप फ्राइंग और पैकेज्ड फूड में किया जाता है। यह तेल ओमेगा-6 फैटी एसिड, खासकर लिनोलेइक एसिड से भरपूर होता है। ओमेगा-6 हमारे शरीर के लिए ज़रूरी होता है, लेकिन जब यह अत्यधिक मात्रा में लिया जाए, तो यह लाभ की जगह नुकसान देने लगता है।
नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अगस्त 2012 अंक में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, सूरजमुखी तेल में ज़्यादा ओमेगा-6 फैटी एसिड होता है। यह कोलेस्ट्रॉल के लिए ठीक हो सकता है, पर सूजन और इंसुलिन पर इसका असर अभी साफ नहीं है। शरीर के लिए ओमेगा-6 का संतुलन ज़रूरी है।

ओमेगा-6 बनाम ओमेगा-3: जब संतुलन बिगड़ता है

आधुनिक खानपान में ओमेगा-6 की मात्रा ओमेगा-3 की तुलना में कई गुना अधिक है। यह असंतुलन शरीर में क्रॉनिक सूजन (Chronic Inflammation) को जन्म देता है, जिससे लिवर प्रभावित होता है। लंबे समय तक ऐसा आहार लिवर में फैट जमा करने लगता है, जिससे नॉन-एल्कोहलिक फैटी लिवर डिजीज (NAFLD) का खतरा बढ़ जाता है।
यह भी पढ़ें : Cancer Causing Ingredients : कैंसर की जड़ बन सकती हैं ये 4 चीजें, खरीदने से पहले जरूर पढ़े लेबल

गर्मी और ऑक्सीडेशन: खामोश हमला

सनफ्लावर ऑयल (Sunflower Oil Bad for Liver) को बार-बार गर्म करने या हाई टेम्परेचर पर पकाने से इसमें मौजूद फैटी एसिड ऑक्सीडाइज हो जाते हैं। इससे फ्री रेडिकल्स बनते हैं, जो लिवर की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाते हैं। यह नुकसान धीरे-धीरे लिवर की कार्यक्षमता को कमजोर कर सकता है।
हेल्दी लिवर के लिए अपनाएं ये 7 आदतें

सूजन बढ़ाने वाले तत्व:

ओमेगा-6 फैटी एसिड से बने प्रो-इन्फ्लेमेटरी कंपाउंड्स जैसे प्रोस्टाग्लैंडिन्स शरीर में सूजन को बढ़ावा देते हैं। जब सूजन लंबे समय तक बनी रहती है, तो यह लिवर की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचा सकती है, जिससे सिरोसिस जैसी गंभीर बीमारियों की आशंका होती है।

लिवर की खराबी के संकेत

अगर आपका लिवर ठीक से काम नहीं कर रहा है, तो शरीर आपको संकेत देता है। इनमें शामिल हैं:

लगातार थकान

पेट में भारीपन या असहजता
त्वचा या आंखों का पीला पड़ना (पीलिया)

अपच या गैस की समस्या

यह भी पढ़ें : Daily Habits Bad for Liver : लिवर बचाना है तो छोड़ दें ये 5 आदतें और चीजें
इन लक्षणों को नज़रअंदाज़ करना खतरनाक हो सकता है।

क्या करें – लिवर को स्वस्थ रखने के लिए सुझाव

खाना पकाने के लिए तेल का चयन करते समय ध्यान रखें।

तेल का संतुलित उपयोग करें – सिर्फ सनफ्लावर ऑयल पर निर्भर न रहें। सरसों, ऑलिव, नारियल और देसी घी को भी रोटेट करके इस्तेमाल करें।
ओमेगा-3 से भरपूर खाद्य पदार्थ शामिल करें – जैसे अलसी के बीज, अखरोट, मछली आदि।

फ्राइंग से बचें – डीप फ्राइंग की बजाय भाप में पकाना या ग्रिलिंग जैसे विकल्प अपनाएं।

प्रोसेस्ड फूड कम खाएं – इनमें ओमेगा-6 की मात्रा बहुत अधिक होती है।
नियमित व्यायाम और पानी पीना – लिवर को डिटॉक्स करने में मदद करता है।

Sunflower Oil Bad for Liver : सनफ्लावर ऑयल पूरी तरह से हानिकारक नहीं है, लेकिन इसकी अत्यधिक और असंतुलित खपत आपके लिवर को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकती है। बेहतर होगा कि इसका इस्तेमाल सोच-समझकर और संतुलित तरीके से किया जाए।
क्या आप अपने रोजमर्रा के कुकिंग ऑयल को बदलने पर विचार कर रहे हैं?

Hindi News / Lifestyle News / Sunflower Oil Bad for Liver : लिवर को बचाना है तो सूरजमुखी तेल के ज्यादा इस्तेमाल से बचें, जानें क्यों है यह खतरनाक

ट्रेंडिंग वीडियो