Collagen Boosting Foods for Skin: जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, वैसे-वैसे चेहरे की चमक कम होने लगती है और स्किन ढीली दिखने लगती है। अक्सर 30 की उम्र के बाद शरीर में कोलेजन नामक प्रोटीन धीरे-धीरे कम होने लगता है। जिससे चेहरे पर झुर्रियां दिखने लगती हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपकी स्किन लंबे समय तक टाइट और जवां दिखे तो कुछ खास चीजें रोज की डाइट में शामिल कर सकते हैं। ये फूड्स शरीर में कोलेजन बढ़ाने में मदद करते हैं और स्किन को भी हेल्दी बनाए रखते हैं।
बादाम, अखरोट, काजू और पिस्ता जैसे ड्राई फ्रूट्स में अच्छी मात्रा में विटामिन E, हेल्दी फैट्स और प्रोटीन होते हैं। ये सभी चीजें स्किन को अंदर से मजबूत बनाते हैं और कोलेजन की मात्रा को संतुलित रखते हैं। खासकर बादाम स्किन को सॉफ्ट और टाइट बनाए रखने में मदद करता है। रोजाना सुबह एक मुट्ठी ड्राई फ्रूट्स खाना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
पालक, मेथी, सरसों जैसी हरी सब्जियां शरीर में जरूरी पोषक तत्व पहुंचाती हैं। इनमें आयरन, विटामिन C और फाइबर अच्छी मात्रा में होता है जो कोलेजन बनने की प्रक्रिया को तेज करता है। ये सब्जियां स्किन को साफ रखती हैं और चेहरे पर नैचुरल चमक लाती हैं। इसलिए कोशिश करें कि रोजाना अपने थाली में एक कटोरी हरी सब्जी जरूर हो।
इन फलों में भरपूर मात्रा में विटामिन C पाया जाता है। यह कोलेजन बनने के लिए बहुत जरूरी है। ये फल शरीर में सूजन कम करते हैं और स्किन को हेल्दी बनाते हैं। साथ ही ये चेहरे पर चमक, खूबसूरती भी लाते हैं। जब भी आपको समय मिले आप स्नैक्स में इन फलों को खाना शुरू कर दें। ये स्वाद में भी अच्छे होते हैं और सेहत के लिए भी।
संतरा, नींबू, आंवला और अमरूद जैसे फल सस्ते भी हैं और शरीर के लिए बहुत फायदेमंद भी। इनमें मौजूद विटामिन C शरीर में कोलेजन को बनाए रखने में मदद करता है और झुर्रियों को रोकता है। रोजाना एक खट्टा फल खाने की आदत अपने डेली लाइफस्टाइल में शामिल करें। इससे आपकी स्किन समय से पहले बूढ़ी नहीं लगेगी।
लहसुन में सल्फर नामक तत्व पाया जाता है। यह कोलेजन को टूटने से बचाता है और स्किन को टाइट बनाए रखने में मदद भी करता है। लहसुन का रोजाना सेवन शरीर को अंदर से साफ करता है और स्किन पर असर दिखने लगता है। अगर आप चाहें तो इसे दाल या सब्जी में मिलाकर भी खा सकते हैं।
डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।
Updated on:
24 Jun 2025 06:57 pm
Published on:
23 Jun 2025 07:50 pm