8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Walk for Live Longer: लंबा जीना है तो ऐसे टहलिए, नई स्टडी में वॉक को लेकर ये बातें आई सामने

Walk for Live Longer : अगर आप लंबी उम्र तक जीना चाहते हैं और सेहत को मजबूत बनाना चाहते हैं, तो बस कदमों की रफ्तार बढ़ाइए। नई स्टडी में ये खुलासा हुआ है कि वॉक करना स्वास्थ के लिए फायदेमंद हो सकता है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Aug 08, 2025

walking for heart health, benefits of walking daily

New study on walking benefits फोटो सोर्स – Freepik

Walk for Live Longer: अगर आप सोचते हैं कि लंबी उम्र पाना सिर्फ जिम, योगा या महंगे फिटनेस गैजेट्स से ही संभव है बल्किआपके पास पहले से ही एक ऐसा “जादुई नुस्खा” मौजूद है, जो न पैसे मांगता है और न ही ज्यादा मेहनत वॉक। लेकिन यहां एक ट्विस्ट है सिर्फ चलना ही काफी नहीं, बल्कि कैसे चलते हैं यह भी उतना ही मायने रखता है। हाल ही में American Journal of Preventive Medicine में प्रकाशित एक नई स्टडी ने यह साबित किया है कि आपकी वॉक का स्पीड, आपकी उम्र और सेहत दोनों पर गहरा असर डाल सकता है।

तेज कदमों में छिपा लंबी उम्र का राज

अमेरिका के साउथईस्टर्न राज्यों में की गई इस रिसर्च में करीब 79,856 लोगों को शामिल किया गया। नतीजों ने चौंकाने वाला सच बताया ,सिर्फ 15 मिनट रोजाना तेज चाल से चलना, मौत का खतरा करीब 20% तक घटा सकता है। वहीं, दिन में तीन घंटे से ज़्यादा धीमे चलने से भी फायदा तो मिला, लेकिन असर उतना गहरा नहीं था।

क्यों असरदार है तेज चाल से वॉक करना?

हर किसी के लिए आसान – यह लो-इंपैक्ट एक्टिविटी है, जिसे किसी भी उम्र, फिटनेस लेवल और लाइफस्टाइल में शामिल किया जा सकता है।

दिल की क्षमता बढ़ाता है – तेज चाल एक एरोबिक एक्सरसाइज है, जो दिल की पंपिंग पावर और ऑक्सीजन सप्लाई को बेहतर बनाती है।

बीमारियों का खतरा घटाता है – मोटापा, हाई ब्लड प्रेशर और खराब कोलेस्ट्रॉल जैसी समस्याओं पर काबू पाने में मदद करता है।

दिल और दिमाग, दोनों के लिए फायदेमंद

रिसर्च में पाया गया कि तेज चाल से वॉक करने का असर सबसे ज्यादा हृदय रोग और उससे होने वाली मौतों पर पड़ा, लेकिन इसका फायदा सभी प्रकार की बीमारियों से बचाव में भी देखा गया।

कैसे अपनाएं तेज चाल वाली वॉक?

  • रोज कम से कम 15–30 मिनट brisk walk को रूटीन में शामिल करें।
  • मोबाइल या घड़ी से Pace ट्रैक करें, ताकि चाल धीमी न पड़े।
  • ऑफिस ब्रेक, मार्केट जाते वक्त या कॉल पर बात करते हुए भी तेज कदम अपनाएं।