7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Watermelon For Fatty Liver: फैटी लिवर के लिए फायदेमंद है तरबूज, जानिए कब खाना है सबसे असरदार

Watermelon For Fatty Liver: फैटी लिवर की परेशानी में तरबूज बेहद फायदेमंद माना जाता है। इसमें भरपूर मात्रा में पानी, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो लिवर को ठंडक देने के साथ-साथ उसे डिटॉक्स करने में मदद करते हैं। जानिए तरबूज खाने का सही समय और तरीका, ताकि फैटी लिवर से राहत जल्दी मिल सके।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Nisha Bharti

May 14, 2025

Watermelon For Fatty Liver

Watermelon For Fatty Liver

Watermelon For Fatty Liver: अगर आपको फैटी लिवर (Fatty Liver) की शिकायत है या आप अपने लिवर को हेल्दी रखना चाहते हैं तो गर्मी का ये मौसम आपके लिए वरदान बन सकता है। तरबूज सिर्फ गर्मी से राहत नहीं देता, बल्कि लिवर की सेहत सुधारने में भी बड़ी भूमिका निभाता है। सही समय पर और सही तरीके से खाया गया तरबूज (Watermelon) फैटी लिवर की परेशानी को कम करने में मदद कर सकता है।

1. फैटी लिवर क्या होता है और इसके लक्षण क्या हैं?

फैटी लिवर (Fatty Liver) एक ऐसी स्थिति है जिसमें लिवर में जरूरत से ज्यादा चर्बी जमा हो जाती है। इसकी दो मुख्य वजहें होती हैं- बहुत ज्यादा शराब पीना (Alcoholic fatty liver) और ज्यादा फैट वाली डाइट या मोटापा (Non-alcoholic fatty liver)

इसके लक्षण शुरू में समझ नहीं आते, लेकिन समय के साथ थकान महसूस होना, पेट के दाएं हिस्से में भारीपन, वजन बढ़ना और पाचन की समस्या दिखने लगती है। अगर समय रहते ध्यान न दिया जाए तो ये परेशानी गंभीर रूप ले सकती है।

यह भी पढ़ें: Chikoo Benefits: इन 4 स्वास्थ्य समस्याओं में बेहद असरदार है चीकू, जानें कब और कैसे खाना है सही

2. तरबूज कैसे करता है लिवर की सफाई?

तरबूज (Watermelon) में लगभग 90% पानी होता है, जो शरीर से टॉक्सिन्स यानी जहरीले तत्वों को बाहर निकालने में मदद करता है। साथ ही इसमें लाइकोपीन नामक एंटीऑक्सिडेंट होता है, जो लिवर की कोशिकाओं को डैमेज होने से बचाता है। यह फल शरीर में सूजन कम करता है और मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाता हैं, जिससे फैट जल्दी बर्न होता है और लिवर पर दबाव कम पड़ता है। इसके अलावा तरबूज में फाइबर भी होता है। जो पाचन में सहायक है और शरीर की सफाई में मदद करता है।

3. तरबूज कब और कैसे खाएं?

फैटी लिवर (Fatty Liver) के मरीजों को सुबह खाली पेट तरबूज (Watermelon) खाना सबसे ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। इससे शरीर की डिटॉक्स प्रक्रिया तेज होती है और लिवर पर जमा फैट धीरे-धीरे कम होने लगता है। आप चाहें तो सुबह के नाश्ते में या दोपहर के खाने से पहले एक कटोरी तरबूज शामिल कर सकते हैं।

लेकिन याद रखें कि इसे खाने के तुरंत बाद पानी नहीं पिएं। इससे पाचन में दिक्कत हो सकती है। साथ ही रात में तरबूज खाने से बचें क्योंकि ये शरीर को ठंडक देता है, जिससे रात में गैस या पेट फूलने की समस्या हो सकती है।

डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।