Published: Mar 22, 2023 06:57:26 am
Namita Kalla
World Happiness Report 2023 : वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट की वार्षिक रैंकिंग के आधार पर, फ़िनलैंड लगातार छठे साल दुनिया का सबसे खुशहाल देश है। फिनलैंड के साइकोलॉजी रिसर्चर फ्रैंक मार्टेला ने शेयर किया इसका राज। जानिए क्या सीक्रेट है यहां के लोगों की खुशी का।
World's Happiest Country, Finland : हाल ही में प्रकाशित 'वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट' के अनुसार फिनलैंड ने लगातार छठे वर्ष में दुनिया के सबसे खुशहाल देश के रूप में अपना स्थान बनाए रखा है। फिनिश फिलोसोफर और साइकोलॉजी रिसर्चर फ्रैंक मार्टेला, जो फंडामेंटल्स ऑफ़ हैप्पीनेस की स्टडी करते हैं, ने अपने ब्लॉग में 20 मार्च को प्रकाशित हुए वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट की वार्षिक रैंकिंग शेयर करते हुए एक पोस्ट साझा की। इस ब्लॉग में उन्होंने इस बात का खुलासा किया है की क्या कारण है की फ़िनलैंड लगातार दुनिया का सबसे खुशहाल देश है। रिसर्चर फ्रैंक मार्टेला का कहना है की 'फ़िनलैंड दुनिया का सबसे खुशहाल देश है' कहने के बजाय ऐसा कहना सही होगा कि 'फिनलैंड वह देश है जहां सबसे कम आबादी दुखी है।' उन्होंने आगे लिखा की 'इस बात का क्रेडिट की यहां के लोग कम दुखी है यहां के संस्थानों (institutions ) को देना होगा। वर्ल्ड हैप्पीएस्ट कंट्री लोगों को खुश करने के बारे में नहीं है बल्कि उनके दुख के सोर्स को हटाने के बारे में है।'