22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good news : प्रदेश में 1.58 करोड़ नए बिजली कनेक्शन

Saubhagya Yojana 2023: सौभाग्य योजना के अब तक 62.18 लाख विद्युत कनेक्शन देकर देश में नंबर वन है यूपी।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Oct 12, 2023

 8 लाख से अधिक मीटर लगाए जा चुके है

8 लाख से अधिक मीटर लगाए जा चुके है

Uttar Pradesh Power House: प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस साल पॉवर फॉर ऑल योजना के तहत 1.58 करोड़ नए कनेक्शन दिए गए हैं। 1.21 लाख मजरों का विद्युतीकरण भी किया गया है। सौभाग्य योजना में अब तक 62.18 लाख विद्युत कनेक्शन जारी करके उत्तर प्रदेश पूरे देश में नंबर एक पर पहुंच गया है। प्रदेश के 3.32 करोड़ से अधिक विद्युत उपभोक्ता हैं।

यह भी पढ़े : यूपी में बेटियां अब खुद भी करेंगी अपनी सुरक्षा

उत्पादन क्षमता जल्द ही 30462 मेगावाट तक पहुंच जाएगी। प्रदेश में बड़ी संख्या में बिजली चोरी हो रही है। इसे रोकने के लिए बिना मीटर वाले उपभोक्ताओं के यहां मीटर लगाया जा रहा है। अब तक 8 लाख से अधिक के यहां मीटर लगाया जा चुका है। इसी तरह संभव पोर्टल के जरिए 3 लाख 61 हजार से ज्यादा शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है। प्रदेश में तकरीबन 16 लाख नये ट्रांसफॉर्मर लगाए गए।

यह भी पढ़े : चुनाव के समय विपक्षियों को आती है जाति की याद: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लाइन लॉस 22 प्रतिशत से घटाकर 17 प्रतिशत पर आ गया है। 33/11 केवी के 738 नये उप केंद्र स्थापित किये गए हैं तो 1482 उपकेंद्रों की क्षमता बढ़ाई गई है। सौर ऊर्जा पर विशेष फोकस हर व्यक्ति को पर्याप्त बिजली देने के लिए सौर ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा रहा है। अयोध्या पहली सोलर सिटी बनी है तो अन्य नगर निगमों को भी सोलर सिटी बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़े : AKTU के बीटेक के छात्र बन सकते हैं क्वालिटी एनालिस्ट

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को 'सोलर एक्सप्रेस वे' के रूप में डेवलप करने की कार्रवाई चल रही है। प्रदेश के 10 जिलों के 250 दुर्गम गांवों को सौर ऊर्जा से रोशन किया गया है। प्रदेश में 53,354 सोलर पावर पैक संयंत्र स्थापित किए गए।