24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lucknow News : 100 से ज्यादा बिल्डरों पर कसा शिकंजा, शुल्क जमा होने के बाद भी नहीं बेच पाएंगे प्लॉट, जानिए कारण?

Lucknow News : यूपी की राजधानी लखनऊ में 100 से ज्यादा बिल्डरों पर जिला पंचायत ने शिकंजा कस दिया है। इन बिल्डरों ने मानकों की अनदेखी की है। हालांकि नोटिस जारी होने के बाद इन बिल्डरों ने नक्‍शा पास कराने का शुल्क जमा कर दिया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Vishnu Bajpai

Apr 25, 2023

100 More builders will not able sell plots in Lucknow

Lucknow News : लखनऊ में फिलहाल बड़ी परियोजनाओं वाले कई बिल्डर प्लॉट नहीं बेच सकेंगे। सर्वेक्षण के दौरान इन बिल्डरों का घपला सामने आने के कारण यह रोक लगी है। किसी ने पांच बीघा जमीन दिखाई और पंजीकरण कराने के बाद 200 बीघा पर प्लॉटिंग शुरू कर दी।

किसी ने 10 बीघा जमीन दिखाई और पंजीकरण के बाद 60 बीघा पर फार्महाउस बना डाले। कुछ समय पूर्व जिला पंचायत के सर्वेक्षण में 100 से अधिक बिल्डर पकड़ में आए थे। कोई बिना नक्शा पास कराए प्लॉटिंग कर रहा था. तो कोई कम क्षेत्रफल का नक्शा पास कराने के बाद बड़े रकबे पर टाउनशिप बसा रहा था।

यह भी पढ़ें : लखनऊ में दुकान के नाम पर बनाया गया होटल माया कुर्क होगा, जानिए सख्त कार्रवाई की वजह?

सर्वेक्षण में मानकों की अनदेखी का खुलासा होने पर सभी को नोटिस भेजा गया। इसमें जिला पंचायत ने कहा कि बिल्डरों को पहले मानक पूरे करने होंगे। इसके बाद प्लॉट बेच सकेंगे।

जिला पंचायत की ओर से नोटिस भेजने के बाद करीब 15 बिल्डर सामने आए। इन लोगों ने कुल धनराशि का 20 फीसदी शुल्क नक्शा पास कराने के लिए जमा कर दिया है। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी प्रवण पाण्डेय ने बताया कि नोटिस जाने के बाद एक करोड़ 15 लाख 22 हजार रुपये के करीब शुल्क जमा हो चुका है। इसके बावजूद जब तक मानक पूरे नहीं हो जाते, तब तक प्लॉट, फार्म हाउस आदि की बिक्री नहीं कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें : कहानी हेमवती नंदन बहुगुणा की, जिन्हें आज सीएम योगी ने दी श्रद्घांजलि

इन बिल्डरों ने जमा किया शुल्क
जिन डेढ़ दर्जन बिल्डरों ने शुल्क जमा किया उनमें हाउसस्टोन बिल्डटेक बीकेटी, पद्मजा इंफ्राबिल्ड कनकहा मोहनलालगंज शामिल हैं। इनके अलावा पद्मजा इंफ्राबिल्ड रायमानखेड़ा, वेस्टर्न इन्फ्राटैक लखपेड़ा गोसाईंगंज, मातृभूमि, साईं इंटरप्राइजेस जौखंडी गोसाईंगंज, धरा इन्फ्रा जमालपुर मोहनलालगंज, वसुंधरा, फुहार इंफ्रावेंचन मीनापुर, रुद्रा साईं मोहनलालगंज, त्रिपोली मॉन्टेसरी स्कूल गोसाईंगंज, सिलीकॉन वैली गोसाईंगंज के नाम भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : यूपी में आंधी बारिश और ओलावृष्टि से पारा गिरा-फसल तबाह, चार लोगों की मौत, नया अलर्ट जारी