
यूपी में 11 आईएएस व 11 पीसीएस अफसरों के हुए तबादले, जानिए किन विभागों में मिली तैनाती, देखें पूरी लिस्ट
लखनऊ. यूपी की योगी सरकार ने 11 आईएएस और 11 पीसीएस अफसरों का तबादला कर दिया है और उनकी जिम्मेदारियों में भी बदलाव कर दिया है। तबादला करने के साथ साथ उनके विभागों में बदलाव किया गया है। यहां आप देख सकते हैं कि 11 आईएएस और 11 पीसीएस अफसरों के तबादले किन विभागों में हुए हैं और इन अफसरों को क्या-क्या जिम्मेदारियां दी गई हैं।
जानें किसकी कहां हुई तैनाती
आईएएस अफसरों के तबादले
1. रमा रमण--आयुक्त एवं निदेशक--अपर मुख्य सचिव, रेशम, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग
2. राजेश कुमार सिंह को प्रमुख सचिव, अवस्थापना से प्रमुख सचिव, रेशम एवं औद्योगिक विकास हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग तथा रेशम, हथकरघा एवं विभाग वस्त्रोद्योग एवं प्रबंध निदेशक, यूपीएसआईडीसी, लखनऊ
3. मोनिका एस. गर्ग को प्रमुख सचिव, बाल विकास से वर्तमान पद के साथ एवं पुष्टाहार एवं महानिदेशक विशेष कार्याधिकारी, राज्य पोषण मिशन नोएडा का अतिरिक्त प्रभार
4. शारदा सिंह को सचिव, पंचायती राज विभाग से आयुक्त चकबंदी
5. संदीप कुमार को सीडीओ, बदायूं से सीडीओ, सीतापुर
6. ओम प्रकाश राय को रजिस्ट्रार, उप्र प्राविधिक उपाध्यक्ष, से अयोध्या- विश्वविद्यालय लखनऊ फैजाबाद विप्रा
7. नगेन्द्र प्रताप को मुख्य कार्यपालक अधिकारी से उपाध्यक्ष, मथुरा-वृन्दावन ब्रज तीर्थ वि.प., मथुरा विप्रा. का अतिरिक्त प्रभार
8. सुख लाल भारती को विशेष सचिव, हथकरघा, उपाध्यक्ष, सहारनपुर एवं वस्त्रोद्योग, प्रबंध निदेशक विकास प्राधिकरण राज्य हथकरघा निगम व प्रबंध निदेशक, यूपिका, कानपुर नगर
9. सी. इन्दुमती को विशेष सचिव, बाल विकास से विशेष सचिव, पर्यटन विभाग एवं पुष्टाहार विभाग प्रबंध निदेशक, राज्य पर्यटन विकास निगम एवं अपर मुख्य परियोजना निदेशक, वर्ल्ड बैंक प्रोजेक्ट टूरिज्म लखनऊ
10. संगीता सिंह को विशेष सचिव, श्रम विभाग से मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं सचिव, यूपी भवन एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा अन्य सन्निर्माण योजना कर्मकार कल्याण बोर्ड
11. अन्द्रा वामसी को विशेष सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी से अपर निबंधक, बैंकिंग उप्र एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग, लखनऊ
पीसीएस अफसरों के तबादले
1. शिवेंद्र कुमार सिंह को संभागीय खाद्य नियंत्रक बरेली से सीडीओ रामपुर
2. प्रवीण मिश्रा को प्रतीक्षारत से सीडीओ बिजनौर
3. सोमदत्त मौर्य को एडीएम प्रतापगढ़ से एडीएम फैजाबाद
4. मनोज को एडीएम अंबेडकरनगर से एडीएम प्रतापगढ़
5. पुरुषोत्तम दास गुप्ता को एडीएम चंदौली से सीआरओ फैजाबाद
6. सुभाष चंद्र प्रजापति को एसडीएम श्रावस्ती से नगर मजिस्ट्रेट गोंडा
7. डॉ. वैभव शर्मा को एसडीएम शाहजहांपुर से नगर मजिस्ट्रेट फैजाबाद
8. पूनम निगम को नगर मजिस्ट्रेट पीलीभीत से नगर मजिस्ट्रेट जालौन
9. अर्चना द्विवेदी को एसडीएम अमेठी से नगर मजिस्ट्रेट पीलीभीत
10. राकेश कु. सिह-3 को एसडीएम मेरठ से नगर मजिस्ट्रेट उन्नाव
11. मनोज कुमार के सीडीओ रामपुर से सीडीओ अमेठी
Published on:
20 Jul 2018 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
