
भव्यता के साथ मनाया गया कारगिल विजय दिवस
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल शहीद स्मृति वाटिका में कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कारगिल युद्ध स्वतंत्र भारत का ऐसा युद्ध है जो भारत पर पाकिस्तान ने जबरन थोपा था।
भारत के बहादुर जवानों के शौर्य और पराक्रम को दुनिया ने देखा। इस युद्ध में अनेक वीर सैनिकों ने सर्वोच्च बलिदान देकर मातृभूमि की रक्षा की थी। उन पराक्रमी वीरों की शौर्य गाथा को हम कभी नहीं भुला सकते हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बेहतर और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए हमें साथ आना होगा। इसके लिए हमें अपनी कमियों को दूर करना होगा।
राज्य सरकार कारगिल युद्ध में जान गंवाने वालों के परिवारों के साथ खड़ी है। बता दें कि 26 जुलाई के दिन ही भारत के वीर सैनिकों ने देश के लिए अपनी जान की कुर्बानी देकर पाकिस्तानी घुसपैठिए आतंकवादी और उनकी सेना को कारगिल से खदेड़ कर तिरंगा फहराया था ।
वाटिका में विजय दिवस के आयोजन के अवसर पर आज नगर निगम द्वारा संचालित अमीनाबाद इंटर कॉलेज के छात्रों द्वारा देश के लिए वीरगति को प्राप्त अमर शहीदों की याद में देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। साथ ही कश्मीरी मोहल्ला गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा वन्दे मातरम गीत की प्रस्तुति की गई।
कार्यक्रम में वीर शहीद कैप्टन मनोज पांडे, मेजर रितेश शर्मा, लांस नायक केवलानंद द्विवेदी एवं राइफल मैन सुनील जंग के परिवारों को सम्मान पत्र व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
Published on:
26 Jul 2022 11:33 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
