
28 IPS Officers Transferred in UP in New Year 2022
लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने न्यू ईयर पर 28 आईपीएस अफसरों को न्यू ईयर गिफ्ट दिया है। देर रात शासन ने तीन डीआईजी को प्रमोट कर आईजी और चार आईजी को प्रमोट कर एडीजी बनाया है। स्थानांतरित होने वाले अधिकारियों में लखनऊ, वाराणसी और बरेली के अधिकारी शामिल हैं। लखनऊ जोन के एडीजी एसएन साबत को पॉवर कॉरपोरेशन में डीजी बनाया गया है। वाराणसी जोन के एडीजी बृजभूषण लखनऊ जोन के एडीजी पद पर तैनात रहेंगे। बरेली जोन के एडीजी अविनाश चंद्र को फायर सर्विस डीजी बनाया गया है।
एडीजी कार्मिक राजकुमार बरेली जोन के नए एडीजी रहेंगे। पीएसी के एडीजी अजय आनंद कार्मिक का अतिरिक्त चार्ज संभालेंगे। सुभाष चंद्रा की अभी प्रतिनियुक्ति से वापसी हुई है। उन्हें एडीजी साइबर क्राइम बनाया गया है। फायर सर्विस के डीजी आनंद कुमार को कारागार विभाग का पूर्णकालिक चार्ज संभालने की जिम्मेदारी मिली है।
इन अधिकारियों का प्रमोशन
पदोन्नति पाने वाले अधिकारियों में प्रमुख नाम अपर मुख्य पुलिस महानिदेशक बरेली अविनाश चंद्र का है, जो कि डीजी बने हैं। इसके अलावा भारती सिंह, विपिन कुमार मिश्रा, माधव प्रसाद वर्मा, बालेंद्र भूषण सिंह, जुगुल किशोर, विनोद कुमार मिश्रा, देवेंद्र प्रताप नारायण पांडे, स्वामी प्रसाद सौमित्र यादव, सुरेशदेव आनेंद कुलकर्णी, सर्वेश कुमार राणा, अमित वर्मा, श्रीपति मिश्र, अजय कुमार सिंह, सुधीर कुमार सिंह, अरविंद भूषण पांडे और राजीव मल्होत्रा हैं। इसके अलावा अनीस अहमद अंसारी, पवन कुमार, अखिलेश कुमार चौरसिया, शिवासिम्पी चन्नपा, दिनेश कुमार, मुनिराज, बबलू कुमार, संतोष कुमार सिंह, केशव कुमार चौधरी, अजय कुमार साहनी को सेलेक्शन ग्रेड स्केल में प्रमोट किया गया है।
Published on:
01 Jan 2022 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
