
Akshaya Tritiya Gold Silver
अक्षय तृतीया पर शुक्रवार को सोने की कीमतों में भारी उछाल के बाद भी बाजार देर रात तक गुलजार रहा। लखनऊ सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन के मुताबिक देर रात तक करीब 34 किलो सोना जिनकी कीमत 25 करोड़ 33 लाख और 300 किलो चांदी जिसकी कीमत करीब 25 लाख की बिक्री हुई है।
अबूझ मुहूर्त तिथि होने से अक्षय तृतीया पर सोना और नई वस्तुओं को खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है। त्योहार को लेकर सर्राफा कारोबार में देर रात तक रौनक रही। सर्राफा कारोबारियों ने ग्राहकों को तमाम तरह के ऑफर देकर रिझाने की कोशिश की। कहीं आभूषण बनवाने पर 20 से 30 फीसदी की छूट दी गयी तो कहीं सोना-चांदी खरीदने पर उपहार दिए गए।
सर्राफा व्यापारियों को इस त्योहार से पूरे प्रदेश में 100 करोड़ से अधिक का कारोबार होने की उम्मीद है। वहीं रियल एस्टेट और ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी बूम रहा। अक्षय तृतीया के अबूझ मुहूर्त तिथि होने पर सभी शुभ कार्य किए जाते है। इस मौके पर नए कार्य का शुभारंभ करना भी बहुत ही ज्यादा लाभदायक होता है। त्योहार को लेकर सर्राफा बाजारों की दुकानों को आकर्षक रूप से सजाया गया था।
सर्राफा कारोबारी विनोद महेशवरी का कहना है कि अक्षय तृतीया के बाद अब सहालग आएगी इसको देखते हुए एंटीक आभूषणों ज्यादा मांग रही। इसके साथ ही अब बाजार में सोने-चांदी के अलावा हीरा खरीदने के प्रति लोगों में क्रेज बढ़ा है। शुक्रवार को सुबह से ही सर्राफा बाजार गुलजार हो गया, दुकानों को आकर्षक रूप से सजाया गया था।
सोने की देर कीमतें बढ़ने के कारण लोगों ने कम वजन के फैंसी आइटम के आभूषणों को बहुत पसंद किया। इसको लेकर मशीनों से बने फैंसी आइटम की मांग सबसे अधिक रही। ग्राहको को लुभाने के लिए कारोबारियों ने हल्के वजन की इटेलियन, टर्की डिजाइन की ज्वेलरी की अच्छी रेंज उतारी थी। इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (इब्जा) के नॉर्थ इंडिया हेड अनुराग रस्तोगी ने बताया कि सोने फैंसी आईटम की सबसे अधिक मांग रही।
Updated on:
11 May 2024 11:01 am
Published on:
11 May 2024 09:21 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
