
Railway
ट्रेन से यात्रा करने वाले मुसाफिरों को राहत पहुंचाने के लिए गर्मी की छुट्टियों में बेलगावि से गोमतीनगर के बीच समर स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा हैं। बेलगावि से 12 मई से 30 जून तक प्रत्येक रविवार तथा गोमतीनगर से 14 मई से 2 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार को 8 -8 फेरे के लिए चलाई जाएंगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 07389 बेलगावि-गोमती नगर समर स्पेशल ट्रेन बेलगावि से 12.30 बजे रवाना होकर प्रस्थान लोंडा जं., धारवाड़, से 14.57 बजे, श्री सिद्धारूढ़ा स्वामी जी हुब्बल्लि जं., बदामी, बागलकोट, आलमट्टि, विजयपुर, सोलापुर, कर्डवाडी जं., दौड जं., अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड जं., जलगांव जं., भसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर, ऐशबाग रुकते हुए तीसरे दिन गोमतीनगर 07.35 बजे पहुंचेगी।
वापसी में 07390 गोमती नगर-बेलगावि समर स्पेशल ट्रेन गोमतीनगर से 19.45 बजे रवाना होकर बेलगावि 15.15 बजे पहुंचेगी। 17 डिब्बों की समर स्पेशल ट्रेन में दो एसएलआर, चार जनरल, आठ स्लीपर, दो थर्ड एसी, सेकेंड एसी के कोच लगाए जाएंगे।
Updated on:
07 May 2024 01:01 pm
Published on:
07 May 2024 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
