लखनऊ.कला, संस्कृति, सिने व खेल जगत समेत विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले 46 लोगों को आज यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने ‘यश भारती’ पुरस्कार से सम्मानित किया। जिन 46 विभूतियों को सम्मानित किया गया है उनमें हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव, फिल्मकार अनुराग कश्यप, पर्वतारोही अरणिमा सिन्हा, भोजपुरी अभिनेता एवं गायक दिनेश लाल ‘निरहुआ’ आदि शामिल हैं। इस समारोह में उपस्थित लोग एक चीज से विचलित भी नजर आए। यूं तो ‘यश भारती’ से सम्मानित होने वाली विभूतियों के नाम के सामने उनकी फोटो लगी थी, लेकिन चार नाम ऐसे थे जिनके नाम के सामने फोटो नहीं लगी थी। इसकी वजह चाहे जो भी हो, लेकिन इस गलती ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।