
उप्र आवास एवं विकास परिषद
उप्र आवास एवं विकास परिषद ने अपनी योजना में फ्लैटों के पंजीकरण खोल दिए है। लखनऊ, गाजियाबाद, आगरा समेत कई शहरों में 12 फरवरी से 7 मार्च तक पंजीकरण कराया जा सकता है। बसंत पंचमी के अवसर पर आवास विकास ने खुद का आशियाना खरीदने वालों के लिए विशेष छूट भी दी है।
फ्लैट के रेट पर 42 प्रतिशत तक छूट दी गई है। एक मुश्त भरतान पर अतिरिक्त छूट का लाभ भी मिल सकता है। दुर्बल आय वर्ग के भवनों के पंजीकरण के लिए ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन की भी सुविधा दी गई है।
पहले आओ पहले पाओ
परिषद ने वृंदावन योजना में पीजीआई गेट के पास से रेलवे लाइन की ओर जाने वाली सड़क पर सेक्टर 13 में 480 ईडब्ल्यूएस व 576 एलआईजी फ्लैट के लिए पंजीकरण खोले है। परिषद ने फ्लैट के मूल्य में 42 प्रतिशत तक की छूट दी है। हालांकि यह छूट पहले आओ पहले पाओ योजना के तहत पहले 15 दिन बुकिंग कराने पर ही मिलेगी।
4000 फ्लैटों के पंजीकरण खोले
180 मासिक किस्तों में भी आसानी से भुगतान किया जा सकता है। 25 या इससे अधिक फ्लैट बल्क में खरीदने वालों को 5% अतिरिक्त छूट मिलेगी। इस तरह से बल्क में फ्लैट खरीदने वालों को 10 % की छूट मिलेगी। जिस फ्लैट के लिए एक से अधिक आवेदन होने पर उसका आवंटन लॉटरी से किया जाएगा। आवास विकास परिषद की योजनाओं में रिक्त 4000 फ्लैटों के पंजीकरण खोले है। आवास विकास ने प्राथमिकता के आधार पर फ्लैट का चयन करने की सुविधा उपलब्ध कराई है।
पीएम आवास बनाने में 96,11% लक्ष्य पूरा
पीएम आवास योजना के तहत गरीबों को आवास मुहैया कराने में यूपी दूसरे राज्यों से आगे निकल गया है। उत्तर प्रदेश में वर्ष 2016-17 से 2023-24 तक 3615041 आवास स्वीकृत किए गए है। इन सभी आवासों की डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी गई थी। प्रदेश में अब तक 96.11 फीसदी लक्ष्य पूरा हो चुका है।
पीएम आवास योजना ग्रामीण की जारी हुई रिपोर्ट
नोएडा और गाजियाबाद में जहां 100 फीसदी लक्ष्य पूरा कर लिया गया है वहीं, सहारनपुर भी 98 फीसदी लक्ष्य पूर कर 14वें स्थान पर है। गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, अयोध्या, हापुड़ भी टॉप 10 जिलों में शामिल है। नौ फरवरी को पीएम आवास योजना ग्रामीण की प्रगति रिपोर्ट जारी की गई। गाजियाबाद व नोएडा को ने सौ फीसदी लक्ष्य पूरा करते हुए आवास बना लिए है।
Updated on:
12 Feb 2024 01:18 pm
Published on:
12 Feb 2024 10:43 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
