7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मुस्लिम शख्स मंदिर में साधू वेश धर लिया था शरण, ऐसे हुआ भंडाफोड़

Fake Baba exposed:उत्तराखंड में मुस्लिम समुदाय का एक युवक साधू वेश में पिछले करीब चार माह से शरण लिए हुए था। जब उसका राज खुला तो लोग दंग रह गए। मामला सामने आने से खुफिया विभाग में भी खलबली मची हुई है। मामले की जांच शुरू हो गई है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Sep 29, 2024

Muslim man was living as a saint in Hindu temple

प्रतीकात्मक फोटो

Fake Baba exposed:एक मुस्लिम शख्स हिंदू मंदिर में साधू वेश धारण कर लंबे समय से रह रहा था। ये मामला उत्तराखंड के बेहद शांत माने जाने वाले अल्मोड़ा जिले के पेटशाल गांव में सामने आया है। एक व्यक्ति साधू वेश में पेटशाल स्थित शिव मंदिर में एक व्यक्ति बीते तीन चार माह से धूनी रमाए हुए था। गांव के प्रधान कैलाश प्रसाद ने बताया कि स्थानीय लोग लंबे समय से उसकी गतिविधि पर नजर रखे हुए थे। शनिवार को लोगों ने वीडियो बनाने के साथ कथित साधू से पूछताछ की गई। नाम-पता पूछा गया तो बताने में आनाकानी करने लगा। गुस्साए लोगों ने खुद ही जांच शुरू की तो साधू का आधार कार्ड देख सब चौंक गए। आधार कार्ड में वह किसी अन्य धर्म का निकला। मामले में एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि पुलिस जगह-जगह सत्यापन अभियान चला रही है। सत्यापन अभियान में और अधिक तेजी लाई जाएगी।

यूपी का वकील अंसारी निकला साधू

लोगों ने उसका बैग निकालकर उसमें से आधार कार्ड चेक किया तो वह चौंक गए। आधार कार्ड में उस फर्जी साधू की पहचान वकील अंसारी निवासी आगरा के रूप में हुई। इससे लोग आक्रोशित हो उठे। ग्रामीणों ने उसे तत्काल मंदिर खाली करने को कहा। ग्रामीणों ने हो हल्ला कर कथित साधू को वहां से भगा दिया। फर्जी साधू गांव में रहने का मामला सामने आने से लोग भी सकते में हैं। लोगों ने पुलिस से सत्यापन में तेजी लाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें:- भ्रष्टाचारी VDO के खाते में छह करोड़ कैश, बेड़े में कई लग्जरी गाड़ियां, विजिलेंस ने दबोचा

सत्यापन अभियान की खुली पोल

उत्तराखंड में बाहरी राज्यों से आए लोगों के सत्यापन के लिए पुलिस ने बड़े स्तर पर अभियान चला रखा है।बावजूद इसके पहाड़ में आए दिन तमाम संदिग्ध घूमते रहते हैं। कोई गैस रिपेयरिंग तो कोई कपड़ों की फेरी लगाते हुए गांवों में पहुंच रहे हैं। ऐसे लोग कई बार राज्य में आपराधिक वारदातों को भी अंजाम दे चुके हैं। मंदिर में फर्जी साधू पकड़े जाने के बाद लोग पुलिस के सत्यापन अभियान पर भी सवाल उठा रहे हैं।