
200 new aadhaar centers will open in jaipur
Aadhaar Card Mobile Number Update: अक्सर लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट को लेकर होती है। मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए लोगों को अभी तक आधार कार्ड सेंटर पर ही जाना होता था। बिना वहाँ गये आपका मोबाइल नंबर अपडेट नहीं हो सकता था। मगर अब आप घर बैठे ही अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको मात्र 50 रुपये फीस देनी होगी। तो आइये जानते हैं कि कैसे आप अपना मोबाइल नंबर अपडेट करिये।
दरअसल, डाक विभाग ने इस सेवा की शुरुआत की है। अब डाकिया घर बैठे आपका मोबाइल फोन भी अपडेट करेगा। आप 50 रुपए निर्धारित शुल्क देकर पोस्ट मैन से ही आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक कर सकते हैं। आपको इसके लिए बस अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में कॉल कर इनफॉर्म करना होगा या फिर अपने क्षेत्र के पोस्ट मैन को बोलना होगा। इसके अलावा अब डाक विभाग इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से चाइल्ड एनरोलमेंट लाइट क्लाइंट सेवा का शुभारंभ किया है। जिसके माध्यम से डाक विभाग डाकिए के माध्यम से बच्चों का आधार कार्ड बनाने का फैसला लिया है।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से बनेगा आधार कार्ड
डाक विभाग ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से अब CELC यानि चाइल्ड एनरोलमेंट लाइट क्लाइंट सेवा शुरू की है। जिसमें आप घर बैठे ही पोस्ट मैन से 5 साल से कम उम्र के बच्चों का नया आधार कार्ड बनवा सकते हैं। मोबाइल ऐप के माध्यम से 5 साल से कम उम्र के बच्चों का नया आधार कार्ड बनवाने के लिए आधार नामांकन संबंध प्रमाण पत्र पीओआर की सहायता से किया जा सकता है।
किसी भी बच्चे के माता-पिता अपने आधार कार्ड या अन्य किसी पहचान पत्र की मदद से अपने बच्चे का आधार कार्ड पंजीकरण घर बैठे डाकिया के द्वारा निःशुल्क करा सकते हैं। डाकिया वहीं आपके पास मौजूद रहकर आईपीपीबी मोबाइल हैंडसेट में सीईएलसी ऐप के माध्यम से बच्चों की फ़ोटो लेकर पंजीकरण किए जाने की प्रक्रिया पूरी करेगा। डाकिया पंजीकरण के बाद एनरॉलमेंट आईडी उपलब्ध कराएगा। जिससे UIDAI की बेबसाइट पर जाकर आधार कार्ड डाउनलोड किया जा सके।
Published on:
09 Jan 2022 07:17 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
