
लोक निर्माण विभाग में तबादलों के खेल पर कांग्रेस ने आज जमकर तंज कसा। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सीएम योगी आदित्यनाथ से सवाल करते हुए कहा कि, पीडब्ल्यूडी की जांच ईडी को कब सौंपेंगे। लोकनिर्माण विभाग में तबादलों के खेल में ओएसडी अनिल पांडेय को हटाए जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभाग अध्यक्ष मनोज गुप्ता और प्रमुख अभियंता नियोजन एवं प्रकल्प राकेश सक्सेना व वरिष्ठ स्टाफ ऑफिसर शैलेंद्र यादव को निलंबित कर दिया है। इसके बाद से यूपी मामला गरमा गया। विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद ने अपनी नाराजगी दिखाई।
ईडी को कब सौंप रहे हो योगी जी जांच
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने गुरुवार को अपने ट्विट के जरिए भाजपा और सीएम योगी पर निशाना साधते हुए लिखा कि, पीडब्ल्यूडी घोटाले की जांच “ईडी” को कब सौंप रहे हो योगी जी, दो चार “बाबुओं” को बलि का बकरा बना कर लीपापोती करने का पाप मत कीजियेगा। करोड़ों रुपए आपके नाम पर लिए गए हैं,आख़िर ये उगाही किसके इशारे पर हो रही थी। योग निद्रा से जागिये प्रभु, जनता आपको “ईमानदार” समझती है।
कोई खुदा नहीं बन सकता
प्रवर्तन निदेशालय आज कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ करेगी। ईडी सोनिया गांधी से पूछताछ शुरू करेगा इस मामले में कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक अन्य ट्विट के जरिए भाजपा सरकार को कटघरे में रखते हुए कहाकि, इज़्ज़त और ज़िल्लत परमात्मा के हाथ में है, ईडी और सीबीआई के ज़रिये कोई “खुदा” नहीं बन सकता।
Updated on:
21 Jul 2022 12:47 pm
Published on:
21 Jul 2022 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
