2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख़्तार अंसारी के करीबी पर चला पुलिस का डंडा, 50 लाख की संपत्ति अटैच, कौन है रियाज अंसारी?

माफिया मुख़्तार अंसारी के गैंग पर ग़ाज़ीपुर पुलिस ने कार्यवाई है। मुख़्तार के गुर्गे बहादुरगंज नगर पंचायत चेयरमैन रियाज़ अंसारी की संपत्ति कुर्क कर दी गयी है। ग़ाज़ीपुर पुलिस के आदेश पर ये कार्यवाई हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Vishnu Bajpai

Aug 17, 2024

Mukhtar Ansari

ग़ाज़ीपुर पुलिस ने माफिया मुख़्तार अंसारी के गैंग पर जोरदार डंडा चलाया है। गैंग के सदस्य रियाज़ अंसारी के संपत्ति की कुर्क कर दी गयी है। माफिया मुख़्तार अंसारी का जानामाना गुर्गा रियाज़ अंसारी के लखनऊ स्थित करीब 50 लाख रुपये के प्लाट को कुर्क कर दिया गया है।  ग़ाज़ीपुर जिला पुलिस ढोल नगाड़े के साथ लखनऊ के फैज़ुल्लागंज पहुंचकर प्लाट के कुर्क का आदेश चस्पा कर दिया है।

कुर्क की गयी जमीन रियाज़ अंसारी ने अपनी पत्नी निकहत परवीन के नाम पर लिया था। निकहत ग़ाज़ीपुर जिले के बहादुरगंज नगर पंचायत  की पूर्व चेयरमैन रह चुकी है। फ़र्ज़ी प्रमाणपत्र के आधार पर निकहत मदरसे में भी नौकरी कर रही थी। अल्पसंख्यक विभाग के जांच के आधार पर उसे गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया गया है। इस आधार पर उसे नौकरी से बर्खास्त भी कर दिया गया है।  

मामले में ग़ाज़ीपुर पुलिस ने निकहत परवीन के पति रियाज़ अंसारी को भी आरोपी बनाया है। रियाज़ अंसारी अभी फरार चल रहा है। इसी कड़ी में ग़ाज़ीपुर पुलिस ने रियाज़ पर दबिश बनाने के लिए उसके के लिए उसके लखनऊ स्थित ज़मीन को कुर्क कर दिया है। ग़ाज़ीपुर SP इरज रजा ने बताया “ रियाज़ ने पत्नी निकहत के नाम से काली कमाई से 1675 स्क्वायर फ़ीट ज़मीन खरीदी थी। जिसे कुर्क कर दिया गया है।”

यह भी पढ़ें: SP नेता मोईद खान को कोर्ट से झटका, चेयरमैन राशिद खान पर भी पुलिस ने कसा शिकंजा

कौन है रियाज़ अंसारी ?

रियाज़ अंसारी ग़ाज़ीपुर के बहादुरगंज नगर पंचायत का चेयरमैन है। मुख़्तार अंसारी के करीबीयों में से एक रियाज़ अंसारी है। मुख़्तार के साथ बहुत दिनों से जुड़ा हुआ है। मुख़्तार के खौफ का फायदा उठाकर रियाज़ ने ग़ाज़ीपुर में अपनी अलग पहचान बनाई है।