15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Afghanistan Crisis Impact : इलैक्ट्रिक कारें होंगी महंगी, मेवे और दवाइयों पर भी पड़ेगा असर, जानें- तालिबान के कब्जे का आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर

Afghanistan Crisis Impact- अफगानिस्तान में तालिबान के आने से भारत में मेवे और इलेक्ट्रानिक कारें महंगे हो जाएंगी, लिथियम बैटरी के दाम बढ़ सकते हैं

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Aug 18, 2021

afghanistan crisis impact on india as taliban take control of afghanistan

Afghanistan Crisis Impact : इलैक्ट्रिक कारें होंगी महंगी, मेवे और दवाइयों पर भी पड़ेगा असर, जानें- तालिबान के कब्जे का आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर

लखनऊ. Afghanistan Crisis Impact in India- तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है। जल्द ही वहां शरिया कानून लागू हो जाएगा। सामाजिक, आर्थिक गतिविधियां नए कानून से नियंत्रित होंगी। लेकिन, इससे आपकी जिंदगी पर क्या असर पड़ेगा? नयी सरकार के बाद भारत का द्विपक्षीय व्यापार प्रभावित होगा। तालिबानी सत्ता का सबसे पहले और जल्दी असर दीपावली तक दिखने लगेगा। भारत अफगानिस्तान से सबसे ज्यादा सूखे मेवे खरीदता है। आयात में बाधा आएगी। इससे मेवे महंगे हो जाएंगे। असर यह होगा कि दीपावली में आपके मेवे की कटोरी सूख सकती है। इलैक्ट्रानिक कारों में इस्तेमाल होने वाली लिथियम खनिज का अफगानिस्तान सबसे बड़ा उत्पादक है। इस पर नियंत्रण के बाद लिथियम बैटरी के दाम बढ़ सकते हैं इससे इलैक्ट्रानिक कारें महंगी हो सकती हैं।

Afghanistan Crisis : सफेद शहतूत और बादाम हुए महंगे
अमीनाबाद के थोक मेवा व्यापारी सदाकांत अग्रवाल बताते हैं कि अफगानिस्तान से किशमिश, अखरोट, बादाम, अंजीर, चिलगोजा, पिस्ता , सफेद शहतूत और सूखी खुबानी खूब आती है। इनकी श्रीगनर-कश्मीर और नयी दिल्ली में पैकिंग होती है। इसी तरह अनार, सेब, खुबानी, चेरी, तरबूज, हींग और केसर भी भारत आता है। इनके दाम एकाएक बढ़ गए हैं।

यह भी पढ़ें : अफगानी छात्रा का दर्द- तालिबानी कठमुल्लों को पता चला, पढ़ाई कर रही तो परिवारवालों को मार डालेंगे

Afghanistan Crisis : दवाओं पर भी असर
अफगानिस्तान की अर्थव्यवस्था का बहुत बड़ा हिस्सा अवैध खनन है। इसके साथ ही वह अफीम का भी बहुत बड़ा उत्पादक है। ड्रग्स का व्यापार तालिबान के लिए राजस्व का एक महत्वपूर्ण स्रोत रहा है। अब जबकि अफगानिस्तान में तालिबानियों का राज है इन सब चीजों पर उनका नियंत्रण और बढ़ जाएगा। अफीम से बहुत सारी दवाएं बनती हैं। दवा व्यापारी नीरज रस्तोगी बताते हैं, भारत में भी बड़ी मात्रा में अफीम चोरी छिपे आती थी।

Afghanistan Crisis Impact : लिथियम का सऊदी अरब बन जाएगा अफगानिस्तान
अफगानिस्तान में तांबा, कोबाल्ट, कोयला और लौह अयस्क, तेल, गैस और कीमती पत्थर प्रचुर मात्रा में होता है। इनमें सबसे खास है लिथियम। यह एक ऐसी धातु है जिसका इस्तेमाल मोबाइल उपकरणों और इलेक्ट्रिक कारों की बैटरी के लिए किया जाता है। ऑटो कारोबारी संजय अरोड़ा बताते हैं तालिबानों के लिथियम पर पूरी तरह से नियंत्रण के बाद यह महंगी हो जाएगी। जाहिर है इससे मोटर इंडस्ट्री प्रभावित होगी। इससे इलैक्ट्रानिक कारें महंगी हो जाएंगी। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक आंतरिक अमरीकी रक्षा विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में अफगानिस्तान "लिथियम का सऊदी अरब" बन सकता है।

यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट के बाहर रेप पीड़िता के आत्मदाह मामले की जांच कराएगी योगी सरकार, बसपा सांसद पर लगाया था आरोप