17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एयर एशिया शुरू करेगी लखनऊ से पांच शहरों के लिए सीधी फ्लाइट, जानें किराया

Air Asia will start direct flights एक बड़ी खुशखबरी। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लखनऊ से एयर एशिया पांच शहरों के लिए पांच अगस्त से सीधी उड़ान सेवा शुरू करने जा रही है। यह उड़ान पांच अगस्त से दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, कोलकाता और गोवा के लिए शुरू होगी।

2 min read
Google source verification
air_asia.jpg

एक बड़ी खुशखबरी। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लखनऊ से एयर एशिया पांच शहरों के लिए पांच अगस्त से सीधी उड़ान सेवा शुरू करने जा रही है। यह उड़ान पांच अगस्त से दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, कोलकाता और गोवा के लिए शुरू होगी। लखनऊ एयरपोर्ट से अभी प्रतिदिन 100 घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन होता है। जिनमें बड़ा हिस्सा घरेलू विमान कम्पनी इंडिगो एयरलाइन का है। आंकड़ों के अनुसार, सालाना करीब 55 लाख यात्री लखनऊ से इन शहरों की हवाई यात्रा करते हैं। लखनऊ एयरपोर्ट से नई उड़ान शुरू होने से प्रतिस्पर्धा भी बढ़ेगी।

एयर एशिया की लखनऊ से रोजाना एक-एक उड़ान

एयर एशिया की लखनऊ से दिल्ली के लिए तीन, बेंगलुरु के लिए दो और मुंबई, कोलकाता व गोवा के लिए रोजाना एक-एक उड़ान रवाना होगी। एयर एशिया की दिल्ली की उड़ान सुबह 9.05 बजे, रात 8.40 और अंतिम उड़ान रात 11.45 बजे रवाना होगी। इसी तरह बेंगलुरु की फ्लाइट सुबह 9.45 और शाम 4.55 बजे उड़ान भरेगी। मुंबई की उड़ान शाम 4.05 बजे, कोलकाता सुबह 10.50 और गोवा की फ्लाइट दोपहर 2.50 बजे रवाना होगी। वापसी में दिल्ली से लखनऊ के लिए एयर एशिया की उड़ान सुबह 7.20 बजे, दोपहर एक और रात 10.15 बजे रवाना होगी। जबकि बेंगलुरु से सुबह 6.50 और दोपहर दो बजे, मुंबई से दोपहर 1.20 बजे, कोलकाता से सुबह 8.40 बजे और गोवा से शाम 5.45 बजे उड़ान लखनऊ को रवाना होगी।

यह भी पढ़ें - बांदा में सांप ने काटा तो गुस्से में माता बदल ने उसे खा डाला, सब हैरान हैं

कनेक्टिंग फ्लाइट की भी सुविधा

एयर एशिया, लखनऊ से जयपुर, कोच्चि, रांची, श्रीनगर, गुवाहाटी के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट भी उपलब्ध कराएगी।

यह भी पढ़ें -डिलिवरी बॉय का आरोप, 'दलित हूं इसलिए कस्टमर ने खाना नहीं लिया और मुंह पर थूका'

न्यूनतम किराया जानें

लखनऊ से दिल्ली 4103
- लखनऊ से बेंगलुरु 6098
- लखनऊ से मुंबई 6098
- लखनऊ से कोलकाता 6098
- लखनऊ से गोवा 4838

लखनऊ का इन शहरों से किराया जानें

- दिल्ली 4064
- बेंगलुरु 6319
- मुंबई 5523
- कोलकाता 6581
- गोवा 5033