5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव प्रचार खत्म: बढ़ गया हवाई यात्रा का किराया, वाराणसी, दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर रेट कार्ड जारी

देश के चार राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव के महाभारत का शोर शनिवार शाम बंद हो गया। जिसमें अब अंतिम सातवें चरण की वोटिंग 7 मार्च को बाकी है। ऐसे में राजनीतिक नेताओं का वापस अपने राज्यों में जाना और चुनाव का प्रेसर भी खत्म हो चुका है। जिसका असर फ्लेक्सि फेयर में पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। जी हाँ। अब हवाई यात्राओं का सफर महंगा होने जा रहा है। जिसमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, लखनऊ, वाराणसी समेत दर्जनों ऐसी शहर हैं जहां का सफर महंगा हो चुका है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Dinesh Mishra

Mar 05, 2022

Symbolic Photo of Flight

Symbolic Photo of Flight

Assembly Elections in India पिछले 2 महीने से भारत के चार राज्यों में चल रहे हैं। जिसमें मणिपुर, पंजाब, गोवा, उत्तर प्रदेश शामिल हैं। अब इन सभी राज्यों में सिर्फ अंतिम चरण की वोटिंग 7 मार्च को उत्तर प्रदेश में होनी है । ऐसे में नेताओं की वापसी और उत्तर प्रदेश में नेताओं की बढ़ती भीड़ पर फ्लाइट का रेट अचानक से बढ़ गए हैं।

जिसमें अहमदाबाद हो फिर हैदराबाद, मुंबई हो या फिर दिल्ली, सभी जगहों का किराया दोगुने से भी अधिक हो गया। इसमें उत्तर प्रदेश के वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज से दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, गोवा और कोलकाता आने जाने वाली फ्लाइट का रेट बढ़ाया गया है। एक्सपर्ट की माने तो ये किराया फ्लेक्सि फेयर के तरीके से लिया जाता है। जो की फ्लाइट में अक्सर ही लिया जाता है। वहीं कुछ लोग इसे राजनीतिक व्यापार से जोड़कर देखते हैं। हम आपको बता रहे हैं किस फ्लाइट का कौन से शहर का लगभग क्या है रेट।

Flight Fare in India from Varanasi विमान किराया
कहां से कहा तक—सामान्य दिन——5 और 6 मार्च
वाराणसी से दिल्ली— 5 से 7 हजार—7 से 14 हजार
वाराणसी से जयपुर— 4 से 6 हजार—10 से 17 हजार
वाराणसी से मुंबई— 3500 से 5500—7 से 15 हजार
वाराणसी से अहमदाबाद—4 से 6 हजार—9 से 12 हजार
वाराणसी से कोलकाता—3500 से 4 हजार— 6500 रुपए

रेलवे ने भी बढ़ा दिए हैं चार्ज, कई ट्रेनों में जगह नहीं

भारतीय रेलवे की बात करें तो ट्रेनों की हालत यह है कि 5 और 6 मार्च को पूरी तरह से अन्य प्रदेशों को जाने वाली गाड़ियों में नो रूम की स्थिति है। हालांकि इस भीड़ से निपटने के लिए वाराणसी रेल मंडल ने कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच और अतिरिक्त ट्रेन चलाकर भीड़ से निपटने की कोशिश तो की लेकिन परेशानी फिर भी बनी रही। सीट की कमी से लोग प्लेटफार्म पर ही अटके हुए हैं।
गौरतलब है कि रेलवे सुरक्षाबलों के लिए पहले ही चुनाव स्पेशल चला रहा है। वाराणसी से ऐसी एक दर्जन से अधिक ट्रेनों का अतिरिक्त संचालन किया गया है।

यह भी पढे: चुनाव प्रचार खत्म होने ही बढ़ा हवाई यात्रा का किराया, वाराणसी, दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर..