5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ में ढहा दिए गए दो दर्जन कॉम्प्लेक्स- शोरूम, अकबरनगर में एक साथ चला 23 बुलडोजर

Lucknow Akbar Nagar Demolition: हाईकोर्ट से आदेश मिलने के बाद लखनऊ के अकबरपुर में कुकरैल नदी के किनारे अवैध बने दो दर्जन कॉम्प्लेक्स- शोरूम को ढहा दिया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Feb 28, 2024

Lucknow Akbar Nagar Demolition:

Lucknow Akbar Nagar Demolition

Lucknow Akbar Nagar Demolition: लखनऊ में अवैध निर्माण एक्शन जारी है। मंगलवार को राजधानी लखनऊ में एलडीए- नगर निगम टीम (LDA- Municipal Corporation Team) ने अकबरनगर में 23 बुलडोजर (Bulldozer) लगाकर दो दर्जन बड़े कॉम्प्लेक्स- शोरूम ढहा दिए। हाईकोर्ट ने मंगलवार को जीएसटी, इनकम टैक्स भरने वाले करोड़पति कब्जेदारों की याचिकाएं खारिज कर दी। इस फैसले की कॉपी मिलते ही एलडीए- नगर निगम टीम ने अकबरनगर पहुंची और वहां पर अवैध रूप से बनी बिल्डिंग को ढहा दिया। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस और सुरक्षाबल तैनात रहा।

एलडीए ने सबसे पहले लखनऊ व्यापार मंडल के महामंत्री सोहेल हैदर अल्वी के बेसमेंट सहित तीन मंजिला ताज फर्नीचर शोरूम को गिराना शुरू किया। कुछ ही देर में उसके बगल स्थित सम्राट फर्नीचर शोरूम भी ध्वस्तीकरण की जद में आ गया। अयोध्या रोड के दोनों ओर एलडीए ने छह टीमें लगाकर इन शोरूमों को ध्वस्त कर दिया। बुधवार सुबह से एलडीए फिर से अवैध निर्माण तोड़ेगा।

एलडीए ने अकबरनगर प्रथम और द्वितीय में बने 1068 अवैध आवासीय और 101 व्यावसायिक निर्माण को ध्वस्त करने के आदेश पिछले साल नवंबर में दिए थे। एलडीए इन्हें दिसम्बर में ही गिराने पहुंचा था, लेकिन हाईकोर्ट से स्टे मिलने से कार्रवाई रोकनी पड़ी।

हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद एलडीए ने की कार्रवाई
27 फरवरी को कोर्ट का फैसला आने के बाद एलडीए ने एक बार फिर कार्रवाई शुरु कर दी। एलडीए को अवैध कब्जेदारों के सुप्रीम कोर्ट जाने की आशंका थी। इसे देखते हुए एलडीए अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा सुबह ही दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट पहुंच कर कैबियट तैयार कराने में जुट गए। अफसरों का दावा है कि कोई कब्जेदार अगर सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाने जाता है तो एलडीए तुरंत अपना पक्ष रखेगा।