23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मिले अखिलेश यादव, उन्नाव कांड की दी जानकारी, आजम का भी मुद्दा उठाया

- समाजवादी पार्टी के मुखिया Akhilesh Yadav ने राजभवन में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से की मुलाकात- राज्यपाल को Unnao Rape Case की जानकारी दी और आजम खां के मुद्दे को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Jul 31, 2019

Akhilesh Yadav

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मिले अखिलेश यादव, उन्नाव कांड की दी जानकारी, आजम का भी मुद्दा उठाया

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने राजभवन में यूपी की नई राज्यपाल आनंदी बेन पटेल (Anandi Ben Patel) से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान सपा प्रमुख ने गवर्नर को उन्नाव रेप पीड़िता (Unnao Rape Case) के साथ हुए हादसे की जानकारी दी। रामपुर से सपा सांसद आजम खां के मुद्दे को लेकर भी राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सपा नेता राजेंद्र चौधरी और अहमद हसन भी मौजूद रहे। राजभवन से बाहर निकलते ही अखिलेश यादव मीडिया से रूबरू हुए।

अखिलेश यादव ने कहा कि रेप पीड़िता का परिवार बहुत दुखी है। पीड़ित परिवार शासन-प्रशासन पर भरोसा नहीं कर पा रहा है। पहले दिन से लेकर रिपोर्ट दर्ज कराने तक को लेकर पूरे परिवार को संघर्ष करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि पीड़िता परिवार सरकार से न्याय चाहता है। उम्मीद है कि सरकार मामले में न्याय देगी। अखिलेश यादव ने कहा कि उन्नाव पीड़िता और उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी आवाज उठा रही और आगे भी उठाती रहेगी।

यह भी पढ़ें : KGMU में वेटिंलेटर पर जिंदगी और मौत के बीच झूल रही पीड़िता

अखिलेश के निशाने पर बीजेपी
मंगलवार को अखिलेश यादव ट्रामा सेंटर में रेप पीड़िता से का हाल जानने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पीड़िता के परिजनों को सांत्वना देते हुए मदद का आश्वासन दिया था। सपा की तरफ से उन्होंने पीड़िता के इलाज के लिए 10 लाख और उसके वकील के इलाज के लिए पांच लाख का चेक भी दिया। अखिलेश यादव ने ट्ववीट करते हुए योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बलात्कार की पीड़िता की हत्या का प्रयास प्रतीत होने वाली इस तथाकथित दुर्घटना से देश-प्रदेश की हर एक मां, बहू, बेटी, बहन गहरे आघात में है। महिलाओं में इस घटना को लेकर जो रोष-आक्रोश है वो दोहरे चरित्रवाली सत्ता को बहुत मंहगा पड़ेगा। शर्मनाक। निंदनीय।

यह भी पढ़ें : भाजपा विधायक समेत 25 के खिलाफ हत्या का केस दर्ज, ट्रक ड्राइवर की कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस