
अखिलेश यादव से छिनेगी ये बड़ी सुविधा, केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, मुलायम सिंह को लेकर भी हुआ यह आदेश
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhiesh Yadav) से जेड प्लस (ब्लैक कैट कमांडो) सुरक्षा वापस ली जा सकती है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (Central Armed Police Forces) (सीएपीएफ CAPF) के तहत सुरक्षा प्राप्त वीआईपी (VIP) लोगों की सुरक्षा की व्यावक समीक्षा गृह मंत्रालय ने की है। जिसके बाद केंद्र सरकार सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhiesl Yadav) से ब्लैक कवर वापस लेने की तैयारी में है। सूत्रों के मुताबिक ऐसे कम से कम दो दर्जन वीआईपी (VIP) और भी हैं, जिनकी सुरक्षा भी या तो वापस ली जाएगी या उसमें कटौती होगी। इसको लेकर में जल्द ही गृह मंत्रालय (Home Ministrey) की तरफ से आधिकारिक आदेश पारित होगा।
मुलायम की सुरक्षा रहेगी बरकरार
हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि अखिलेश यादव (Akhilesh Ydav) को किसी दूसरी केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी की सेवा मुहैया कराई जाएगी या उनका केंद्रीय सुरक्षा कवच पूरी तरह से हटा लिया जाएगा। हालांकि अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का एनएसजी (NSG) ब्लैक कैट सुरक्षा कवच बरकरार रहेगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मुलायम सिंह यादव पर खतरे को देखते हुए केंद्र और राज्य (उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh) की खुफिया एजेंसियों (Intelligence Agencies) की रिपोर्ट के आधार यह फैसला लिया है।
यूपीए सरकार में मिली थी वीआईपी सुरक्षा
आपको बता दें कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को वीआईपी सुरक्षा (VIP Security) 2012 में यूपीए सरकार के दौरान मिली थी। इस समय अखिलेश यादव की सुरक्षा में एक से एक अत्याधुनिक हथियारों से लैस एनएसजी दस्ते के करीब 22 कमांडो तैनात हैं। जिन्हें केंद्र सरकार (Central Government) वापस लेने की तैयारी कर रही है।
इनको मिली है एनएसजी सुरक्षा
आतंक रोधी बल (एनएसजी NSG) फिलहाल 13 विशिष्ट नेताओं को सुरक्षा दे रही है। इनमें केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati), यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल (Sarbanand Sonowal), आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) शामिल हैं।
शासन स्तर पर जारी रहेगी सुरक्षा
आपको बता दें कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की सुरक्षा में कटौती का फैसला केंद्रीय गृह मंत्रालय (Central Home Ministrey) ने खतरे को देखते हुए केंद्र और राज्य की खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है। वहीं यूपी सरकार (UP Government) की तरफ से भी अखिलेश यादव को मिली सुरक्षा वापस लेने के सवाल पर उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने बताया कि शासन स्तर पर उनकी सुरक्षा (State Level Security) हटाने का फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है।
Published on:
23 Jul 2019 10:11 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
