8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अखिलेश ने मुन्ना बजरंगी हत्याकांड में दिया बड़ा बयान, हत्यारोपी राठी इस जेल के लिए हुआ रवाना

अपनी विदेश यात्रा से वापस लौटे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस हत्याकांड को लेकर योगी सरकार पर हमला किया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Jul 14, 2018

Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav

लखनऊ. कुख्यात अपराधी मुन्ना बजरंगी हत्याकांड ने सियासी भूचाल ला दिया है। प्रदेश की जेलों में सुरक्षा व्यवस्था में तेजी आई है तो वहीं जेल में बंद कैदी खौफ में है। इधर सियासी गलियारों में तरह-तरह की अटकले लगना शुरू हो गई है। तो वहीं अपनी विदेश यात्रा से वापस लौटे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस हत्याकांड को लेकर योगी सरकार पर हमला किया है।

बागपत जेल में मुन्ना बजरंगी की हत्या मामले में पूर्व मुख्‍यमंत्री ने योगी सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि योगी सरकार ने ही मुन्‍ना बजरंगी की हत्या करवाई है। अखिलेश यादव पीएम मोदी के वाराणसी कार्यक्रम से पहले आज आयोजिस प्रेस कांफ्रेस में मीडियो को संबोधित कर रहे थे। यहां उन्होंने कहा कि मुन्ना बजरंगी की हत्या जेल के अंदर योगी सरकार ने ही करवाई है। यूपी में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है।

अपराधियों के हौसले बुलंद-

इससे पहले भी उन्होंने सोशल मीडिया ट्विटर मुन्ना बजरंगी की हत्या की सूचना मिलते ही यूपी में ध्वस्त कानून व्यवस्था पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि आज यूपी में न तो क़ानून बचा है न व्यवस्था। हर तरफ़ दहशत का माहौल है। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वो जेल तक में हत्याएं कर रहे हैं। ये सरकार की विफलता ही है। प्रदेश की जनता इस भय के माहौल में बहुत डरी-सहमी है। प्रदेश ने ऐसा कुशासन व अराजकता का दौर पहले कभी नहीं देखा।

मुन्ना बजरंगी के हत्यारोपी को किया गया इस जेल में शिफ्ट-

माफिया मुन्ना बजरंगी के हत्यारोपी सुनील राठी को बागपत जिला जेल से हटा कर फतेहगढ़ केंद्रीय कारागार में शिफ्ट कर दिया गया है। बागपत जेल प्रशासन ने सुनील राठी व उस जैसे कुछ अन्य कैदियों का हवाला देते हुए उन्हें जिला कारागारों के बजाए केंद्रीय कारागारों में स्थानांतरित करे जाने का आग्रह था। राठी को फतेहगढ़ के साथ ही लखनऊ अथवा डासना जेल में भेजे जाने का प्रस्ताव था। लेकिन आखिर में राठी को फतेहगढ़ जेल में शिफ्ट करने का आदेश दिया था। जिसके बाद उसे फतेहगढ़ जेल के लिए रवाना कर दिया गया है।