
अखिलेश ने यादव ने इस तस्वीर के जरिये योगी सरकार पर साधा निशाना
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर ट्वीट करते हुए भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है। शनिवार को अखिलेश यादव ने छात्राओं व उनके परिजनों संग एक तस्वीर शेयर की और कहा कि उन प्रतिभाशाली छात्राओं के साथ जिन्होंने टॉप किया था और जिन्हें इस उम्मीद से हमने लैपटॉप दिया था कि वह अपनी प्रतिभा को और निखार सकेंगी, लेकिन आज भाजपा सरकार में न तो इनके लिए कोई नौकरी है और मंदी की वजह से न किसी कारोबार की उम्मीद। ये देश के युवाओं के भविष्य का संकटकाल है।
इससे पहले पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर को लेकर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि हाइकोर्ट के सिटिंग जज से ‘पुष्पेंद्र यादव हत्याकांड’ की जांच कराने की मांग को ठुकरा कर भाजपा सरकार ने न्याय का भी एनकाउंटर कर दिया है। देखते हैं भाजपा कब तक सच से भागेगी। फ़र्ज़ी एनकांउटर और राजनीतिक संरक्षण मे बेख़ौफ़ फलफूल रही अराजकता से प्रदेश की जनता त्रस्त हो चुकी है।
Published on:
12 Oct 2019 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
