13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राम की ओट से सीएम योगी पर अखिलेश का निशाना, कहा- राम मंदिर की बातें सिर्फ बीजेपी का दिखावा

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राम का नाम लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

May 19, 2018

Akhilesh Yadav

राम की ओट से सीएम योगी पर अखिलेश का निशाना, कहा- राम मंदिर की बातें सिर्फ बीजेपी का दिखावा

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा। कन्नौज की घटना का जिक्र करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार में रामकथा का आयोजन करना भी अपराध बन गया है। गौरतलब है कि 16 मई को कन्नौज के हथिनी गांव में रामायण पाठ के साथ रामकथा का भी आयोजन था। कार्यक्रम शाम तक ही चलना था। एसडीएम उधर से गुजरे तो उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर लगे माइक को हटा दिया। इतना ही नहीं वहां रखे सामान को भी तोड़ दिया था।

यह भी पढ़ें : 22 लाख राज्य कर्मचारी बढ़ा सकते हैं योगी की मुश्किलें, कर दिया बड़ा ऐलान, देखें वीडियो

धार्मिकता सिर्फ बीजेपी का दिखावा
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एसडीएम के तानाशाही रवैये की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस मामले की पूरी जांच होनी चाहिये, लेकिन उससे पहले रामकथा आयोजन स्थल पर मनमानी करने वाले एसडीएम को तत्काल निलंबित किया जाये। उन्होंने कहा कि राम मंदिर बनाने की बातें और धार्मिकता सिर्फ बीजेपी का दिखावा है। रामकथा में बिघ्न डालकर बीजेपी ने इसे जता दिया है। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार का मुख्य लक्ष्य सत्ता का दुरुपयोग करना है।

यह भी पढ़ें : इस बड़े मुद्दे पर गंभीर हुए अखिलेश यादव, सपा MLC ने पीड़ित परिवार के लिये कर दिया ये ऐलान, देखें वीडियो

रामकथा करने वालों की खासी पिटाई भी होगी
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि राम का नाम लेकर सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी की सरकार में रामकथा करना भी अपराध बन गया है। कन्नौज की घटना साबित करती है कि अब रामकथा या तो अफसरों की मर्जी की मोहताज बनेगी या फिर उसका आयोजन ही नहीं होने दिया जाएगा। इतना ही योगीराज में रामकथा करने वालों की खासी पिटाई भी होगी।

यह भी पढ़ें : तो इसलिये कर्नाटक में भाजपाइयों के खिले चेहरे, जानें- सीएम योगी ने कैसे बनाया जीत का माहौल