
राम की ओट से सीएम योगी पर अखिलेश का निशाना, कहा- राम मंदिर की बातें सिर्फ बीजेपी का दिखावा
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा। कन्नौज की घटना का जिक्र करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार में रामकथा का आयोजन करना भी अपराध बन गया है। गौरतलब है कि 16 मई को कन्नौज के हथिनी गांव में रामायण पाठ के साथ रामकथा का भी आयोजन था। कार्यक्रम शाम तक ही चलना था। एसडीएम उधर से गुजरे तो उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर लगे माइक को हटा दिया। इतना ही नहीं वहां रखे सामान को भी तोड़ दिया था।
धार्मिकता सिर्फ बीजेपी का दिखावा
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एसडीएम के तानाशाही रवैये की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस मामले की पूरी जांच होनी चाहिये, लेकिन उससे पहले रामकथा आयोजन स्थल पर मनमानी करने वाले एसडीएम को तत्काल निलंबित किया जाये। उन्होंने कहा कि राम मंदिर बनाने की बातें और धार्मिकता सिर्फ बीजेपी का दिखावा है। रामकथा में बिघ्न डालकर बीजेपी ने इसे जता दिया है। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार का मुख्य लक्ष्य सत्ता का दुरुपयोग करना है।
रामकथा करने वालों की खासी पिटाई भी होगी
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि राम का नाम लेकर सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी की सरकार में रामकथा करना भी अपराध बन गया है। कन्नौज की घटना साबित करती है कि अब रामकथा या तो अफसरों की मर्जी की मोहताज बनेगी या फिर उसका आयोजन ही नहीं होने दिया जाएगा। इतना ही योगीराज में रामकथा करने वालों की खासी पिटाई भी होगी।
Published on:
19 May 2018 02:41 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
