28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर लीजिए जेब ढीली, महंगी हो गई शराब की बोतल, जानें नया रेट

उत्तर प्रदेश समेत देश के हर राज्य में शराब के शौकीनों की कमी नहीं है। लेकिन अब आपको शराब पीने के लिए अपनी जेब ढीली करनी पड़ सकती है। यूपी में पौव्वा, अद्धी और बोतल के दाम बढ़ गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Alcohol File Photo

Alcohol File Photo

उत्तर प्रदेश समेत देश के हर राज्य में शराब के शौकीनों की कमी नहीं है। लेकिन अब आपको शराब पीने के लिए अपनी जेब ढीली करनी पड़ सकती है। यूपी में पौव्वा, अद्धी और बोतल के दाम बढ़ गए हैं। नई आबकारी नीति के अनुसार, 150 रुपये से कम वाले पव्वे की शीशी 10 रुपये तक महंगी हो गई है। इसी तरह टेट्रा पैक वाली शराब 10 रुपये प्रति पैक महंगी हो गई है। अद्धी की बोतल 20 रुपये और 750 एमएल वाली बोतल की कीमत में 40 रुपये का इजाफा हुआ है। हालांकि, कुछ ऐसी ड्रिंक्स हैं जिनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं अंग्रेजी शराब जिनके पव्वे की कीमत 150 रुपये या इससे अधिक है, उऩकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

85 रुपये में मिलेगा 200 मिलीमीटर वाला पव्वा

देसी शराब के 200 मिलीमीटर वाला पव्वा 80 रुपये के बजाय 85 रुपये में मिलेगा। जबकि अंग्रेजी शराब के अलग-अलग क्वार्टर की कीमत में 15 से 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। देसी व अंग्रेजी शराब के दामों में 1 अप्रैल से होने वाली इस बढ़ोत्तरी के पीछे लाइसेंस फीस में साढ़े सात प्रतिशत की वृद्धि मुख्य कारण है। हालांकि बीयर की एक्साईज ड्यूटी व लाइसेंस शुल्क में कोई कमी या बढ़ोत्तरी नहीं हुई मगर राज्य में बीयर की खपत बढ़ाने के लिए इसके दाम कम किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: अब शराब की दुकान चलाने के लिए 'अच्छा चरित्र' होना जरूरी, जीएसटी और प्रोसेसिंग फीस को लेकर है ये नियम

लाइसेंस शुल्क बरकरार

एक्साईज ड्यूटी और लाइसेंस शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मगर, राज्य में बीयर की खपत बढ़ाने के लिए इसके दाम किए जा रहे हैं।