22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP School Reopen: कोरोना का खौफ़ ख़त्म… यूपी में 14 फरवरी से खुलेंगे नर्सरी से कक्षा आठ तक के सभी स्कूल

यूपी में सोमवार यानि 14 फरवरी से सभी स्कूल खुल जाएंगे। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने इस बाबत आदेश भी जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि नर्सरी से लेकर लेकर यूनिवर्सिटी तक की कक्षाएं पहले की तरह शुरू हो जाएंगी। हालांकि स्कूल खुलने पर कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करना होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
All schools will open from February 14 in UP

All schools will open from February 14 in UP

Schools Reopen: कोरोना संक्रमण की धीमी पड़ती रफ्तार को देखते हुए अब यूपी में सोमवार यानि 14 फरवरी से सभी स्कूल खुल जाएंगे। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने इस बाबत आदेश भी जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि नर्सरी से लेकर लेकर यूनिवर्सिटी तक की कक्षाएं पहले की तरह शुरू हो जाएंगी। आपको बता दें कि इससे पहले 7 फरवरी को प्रदेश में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोले गए इससे पहले यह आदेश 15 जनवरी तक के लिए जारी किया गया था, बाद में रिव्यु करके एक-एक सप्ताह के लिए 6 फरवरी तक बढ़ाया गया था। वहीं 7 फरवरी से 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने के आदेश दिए गए थे पर नर्सरी से 8वीं तक के लिए इस दौरान भी मनाही रही। अब 14 फरवरी से वापस सभी क्लास के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दी गई है।

कोविड गाइडलाइन का करना होगा पालन

केन्द्र सरकार द्वारा इसके पहले जारी गाइड लाइन के मुताबिक स्कूल प्रबंधन बच्चों को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं कर सकते थे, उन्हें अभिभावकों की सहमति लेनी थी। लेकिन केन्द्र सरकार द्वारा जारी नयी गाइडलाइन में इस बाध्यता को खत्म कर दिया गया है। हालांकि स्कूल खुलने पर कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करना होगा।

यह भी पढ़ें: वेटिंग ट्रेन टिकट वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर, कन्फर्म हो जाएगी सीट

इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मन्त्रालय ने स्कूलों को दोबारा खोलने की सलाह देते हुए शिक्षा मन्त्रालय ने नयी गाइडलाइंस भी जारी की थीं। आइये आपको बताते हैं किन-किन गाइडलाइन का स्कूलों को पालन करना होगा।

यह भी पढ़ें: क्यों पीले रंग के बोर्ड पर ही लिखा होता है रेलवे स्टेशन का नाम? दिलचस्प है वजह