'तांडव' मामलाः अमेजॉन प्राइम की इंडिया हेड पहुंचीं हजरतगंज थाने, बयान कराया दर्ज
मंगलवार को अमेजॉन प्राइम (Amazon Prime) वीडियो की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित (Aparna Purohit) लखनऊ के हजरतगंज थाने में बयान दर्ज कराने पहुंचीं.

पत्रिका न्यूज नेटवर्क.
लखनऊ. अमेजॉन प्राइम (Amazon Prime) की वेब सीरीज 'तांडव' (Tandav) को लेकर टांडव जारी है। मंगलवार को अमेजॉन प्राइम वीडियो की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित लखनऊ के हजरतगंज थाने में बयान दर्ज कराने पहुंची। वेब सिरीज में आपत्तिजनक दृश्यों को लेकर हजरतगंज कोतवाली में उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। जिसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अमेजॉन प्राइम वीडियो की इंडिया हेड को मंगलवार तक अपना बयान दर्ज करने के आदेश दिए थे। पुलिस के पास मामले से जुड़े करीब 100 सवाल हैं, जो वे एक-एक कर अपर्णा से पूछ रहे हैं। अपर्णा के साथ उनके अधिवक्ता भी थाने पहुंचे हैं। इससे पूर्व लखनऊ पुलिस मामले में आरोपितों से पूछताछ के लिए मुंबई पहुंची थी।
ये भी पढ़ें- मायावती को झटका, बसपा छोड़ सपा में शामिल हुए आधा दर्जन से ज्यादा नेता, देखें लिस्ट
बीते माह वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर काफी बवाल मचा था। कई हिन्दू संगठनों ने अलग-अलग जगह विरोध प्रदर्शन किया, जिसकेबाद लखनऊ में बीती 18 जनवरी को लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली के अतिरिक्त इंस्पेक्टर अमरनाथ वर्मा की तहरीर पर समाज में विद्वेष फैलाने, अशांति फैलाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में अमेजॉन प्राइम की नेशनल हेड अपर्णा पुरोहित के अतिरिक्त निर्देशक अली अब्बास जफर, निर्माता हिमांशु कृष्ण मेहर व लेखक गौरव सोलंकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।
ये भी पढ़ें- UP Weather: गरज-चमक के साथ हुई बारिश, अगले 24 घंटों के लिए अनुमान जारी
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज