
Railway Update फोटो सोर्स : Social Media
Amrit Bharat Express Trains Reach Lucknow: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में से दो ट्रेनें रविवार को लखनऊ के गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर पहुंच रही हैं। ये ट्रेनें पूर्वी भारत के यात्रियों को तेज, सुलभ और आधुनिक यात्रा का अनुभव देने के उद्देश्य से चलाई गई हैं। प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को मोतिहारी से जिन चार अमृत भारत ट्रेनों का लोकार्पण किया, उनमें राजेन्द्र नगर - नई दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी - आनंद विहार टर्मिनल, दरभंगा - गोमतीनगर, और मालदा टाउन - गोमती नगर (भागलपुर होते हुए) शामिल हैं। इनमें से दरभंगा और मालदा टाउन से चलने वाली दो ट्रेनें लखनऊ के गोमतीनगर स्टेशन पर रविवार सुबह पहुंचेंगी।
‘अमृत भारत एक्सप्रेस’ भारतीय रेलवे की नई सोच का परिचायक है। यह ट्रेनें न सिर्फ आधुनिक कोच और सुविधाओं से लैस हैं, बल्कि इनका उद्देश्य साधारण यात्रियों को कम खर्च में प्रीमियम अनुभव देना है।
रेलवे द्वारा गोमतीनगर स्टेशन को मॉडर्न टर्मिनल हब में बदलने की योजना पर भी तेजी से काम चल रहा है। इन नई ट्रेनों के आने से स्टेशन की अहमियत और बढ़ेगी। आने वाले समय में गोमती नगर से और भी लंबी दूरी की ट्रेनों के संचालन की उम्मीद की जा रही है। गोमतीनगर रेलवे स्टेशन को तेजी से एक मॉडर्न टर्मिनल स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। यह स्टेशन पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के यात्रियों के लिए एक आदर्श गंतव्य बनता जा रहा है। इन ट्रेनों के आने से यहां का महत्व और बढ़ेगा।रेलवे द्वारा यहां की परिसर व्यवस्था, सुरक्षा, बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर, और यात्री सुविधाओं को पहले से बेहतर बनाया गया है। अमृत भारत ट्रेनों के आगमन से स्टेशन को शहर के दूसरे प्रमुख रेलवे टर्मिनल के रूप में पहचान मिलेगी।
Published on:
19 Jul 2025 08:53 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
