27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Atiq ahmad : 24 फरवरी को मूंछों पर ताव दे रहा था अतीक, 50 दिन बाद ही रो-रोकर सूज गईं आंखें, खुलने लगे राज

Atiq ahmad : झांसी में एसटीएफ ने अतीक के बेटे असद का 13 अप्रैल को एनकाउंटर कर दिया। इसके बाद से अतीक की हालत बिगड़ गई है। वह बार-बार अपने बेटे का शव देखने की गुहार लगा रहा है।

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Vishnu Bajpai

Apr 14, 2023

Atiq Ahmad Son Asad Encounter

Atiq ahmad : प्रयागराज के उमेशपाल हत्याकांड के आरोपी और माफिया अतीक अहमद के बेटे असद का झांसी में एसटीएफ ने 13 अप्रैल को एनकाउंटर कर दिया। असद प्रयागराज में 24 फरवरी को हुई उमेशपाल की हत्या के बाद से पुलिस को चकमा दे रहा था। यूपी पुलिस ने उसपर पांच लाख का इनाम घोषित किया था। इसके साथ ही अतीक का सबसे खास शूटर गुलाम मोहम्मद भी एनकाउंटर में मारा गया। इसपर भी पांच लाख का इनाम घोषित था।

गुरुवार यानी 13 अप्रैल को यूपी एसटीएफ की टीम को अतीक के तीसरे नंबर के बेटे असद और उसके शूटर गुलाम मोहम्मद की लोकेशन झांसी में मिली थी। इसके बाद एसटीएफ ने आरोपियों की घेराबंदी की और उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा। इसपर गुलाम मोहम्मद ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने दावा किया कि अपने बचाव में उन्हें भी फायरिंग करनी पड़ी और दोनों आरोपी एनकाउंटर में ढेर हो गए।

यह भी पढ़ें : 12वीं में पढ़ने वाला वो लड़का, जो पिता के रास्ते पर चलकर हो गया खाक, जानें कैसे बना हत्यारा

अब बताते हैं खूंखार माफिया अतीक अहमद का हाल
अपने सबसे प्यारे बेटे के एनकाउंटर के बाद यूपी का खूंखार माफिया टूट गया है। वह पुलिस से बार-बार बेटे के जनाजे में शामिल होने की गुहार लगा रहा है। हालांकि कानूनी पेचीदगियों की वजह से उसे अपने बेटे के जनाजे में शामिल होने की अनुमति नहीं मिली है।

इसके बाद से उसका रो-रोकर बुरा हाल है। सूत्रों की मानें तो पुलिस कस्टडी में अतीक कई बार बेहोश हो गया। बताया जा रहा है कि असद के एनकाउंटर का उसे सबसे ज्यादा सदमा लगा है। इस वजह से उसका चैन और नींद पूरी तरह ***** हो गई है।

24 फरवरी को चैन से सोने की बात आई थी सामने
उत्तर प्रदेश का खूंखार माफिया अतीक अहमद अपने बेटे के जनाजे में शामिल होने के लिए अब मिन्नतें कर रहा है। यही अतीक 24 फ़रवरी को उमेशपाल की हत्या के बाद मूंछो पर ताव दे रहा था। अतीक ने कहा था कि उमेशपाल की हत्या के बाद वह 18 साल बाद चैन की नींद सोया था।

यह भी पढ़ें : उमेशपाल हत्याकांड में अब तक 183 बदमाशों का एनकाउंटर, एडीजी ने बताया ये प्लान

हालांकि अपने सबसे प्रिय बेटे असद के एनकाउंटर के बाद से अतीक का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। एनकाउंटर होने के 24 घंटे तक असद का शव प्रयागराज नहीं पहुंचा था। इस दौरान पुलिस कस्टडी में अतीक कई बार बेहोश हो गया। बताया जा रहा है कि उसका बीपी लो और हाई हो रहा है।

सामने आया आतंकी संगठनों से अतीक अहमद का कनेक्शन!
उमेश पाल हत्याकांड के मामले में अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ को गुरुवार (13 अप्रैल) को प्रयागराज कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान कोर्ट में जो रिमांड कॉपी पेश की गई, उसके मुताबिक अतीक अहमद ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और कई आतंकी संगठनों से अपने संबंध कबूल किए हैं। इस बीच खबर है कि पाकिस्तानी असलहों की तस्करी से जुड़े मामले को लेकर एटीएस अब अतीक अहमद और अशरफ अहमद से पूछताछ करेगी।

बताया जा रहा है कि अतीक और अशरफ से आईएसआई कनेक्शन के साथ आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंधों को लेकर पूछताछ होगी। इसी सिलसिले में एटीएस की टीम शुक्रवार (14 अप्रैल) को प्रयागराज पहुंच चुकी है। शुक्रवार को अतीक और उसके भाई अशरफ से पूछताछ जारी है। अतीक और अशरफ को 17 अप्रैल तक पुलिस रिमांड में रहेंगे।

अतीक ने कबूली पाकिस्तानी हथियारों की बात
रिमांड कॉपी में अतीक अहमद ने कई खुलासे किए हैं। इसके मुताबिक, अतीक अहमद ने माना है कि वह पाकिस्तान से हथियारों की खेंप मंगवाता था। उसने ये भी कबूला है कि उसके पास हथियारों की कोई कमी नहीं है और पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये गिराए जाने वाले हथियारों को वह खरीदता रहा है।

यह भी पढ़ें : 'लापतागंज' से फेमस हुई यह एक्ट्रेस दो बार हारी चुनाव, फिर सपा ने क्यों दिया टिकट, जानें मिस्ट्री

चार्जशीट के मुताबिक, अतीक अहमद ने कबूल किया है कि वह पैसा, हथियार और कारतूस बरामद करवा सकता है, बशर्ते उसे उन ठिकानों पर ले जाया जाए। बता दें कि गुरुवार को ही अतीक के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम मोहम्मद को पुलिस ने झांसी में एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। इसकी खबर मिलते ही माफिया अतीक कोर्ट में ही फूट-फूटकर रोने लगा था।

असद को नहीं कर सकेगा सुपुर्दे-खाक
माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद (Asad Ahmed Encounter) और शूटर गुलाम मोहम्मद का गुरुवार (13 अप्रैल) को झांसी में एनकाउंटर हो गया था। इस बीच खबर है कि असद के नाना हारुन और मौसा डॉक्टर उस्मान शव को लेने झांसी जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि अब तक फरार चल रही अतीक अहमद की बीबी शाइस्ता परवीन भी आज सरेंडर कर सकती है।