
अयोध्या में सीएम योगी ने दलित मनीराम के घर किया भोजन, जिसने सुना खुशी से झूम उठा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या में ऐसा काम किया जो लोगों के लिए मिसाल रहेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे। फिर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाने वाले दलित बसंती और मनीराम के घर पहुंचे। वहां पर सीएम योगी ने प्रेमपूर्वक दोपहर का भोजन किया। साथ में बसंती और मनीराम तो थे ही 15 लोगों ने जमीन पर बैठकर खाना खाया। सीएम योगी के लिए मनीराम की पत्नी बसंती ने भोजन बनाया था। दोपहर के भोजन में बसंती ने लौकी की सब्जी, दाल, चावल, रोटी, सलाद तो बनाई ही साथ में मुहं मीठा करने के लिए मीठी खीर बनाई। सीएम योगी प्रेमपूर्वक खाने को खाया। खाने के बाद सीएम योगी ने मनीराम के पूरे परिवार के साथ फोटो भी खिंचवाई। इससे पहले सीएम ने हनुमानगढ़ी में माथा टेका। इसके बाद उन्होंने रामलला के दर्शन किए।
पूरे परिवार का हाल पूछा
सीएम योगी ने भोजन करने के बाद दलित मनीराम से पूरे परिवार का हाल पूछा। सहयोग के लिए भी कहा। साथ में प्रभारी मंत्री एके शर्मा भी मौजूद रहे। मनीराम राजगीर मिस्त्री का काम करते हैं। इससे पहले भी योगी अयोध्या में एक दलित परिवार के घर भोजन कर चुके हैं। बेगमपुरा में रहने वाले मनीराम और बसंती का परिवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वागत को लेकर काफी उत्सुक था।
बहुत ही सौभाग्य की बात - बसंती
बसंती ने बताया कि, यह बहुत ही सौभाग्य की बात है। उनके स्वागत में अपनी क्षमता अनुसार पूरी तैयारियां की हैं, जो हम खाते हैं, वही मुख्यमंत्री को खिलाया। बसंती ने कहाकि, योगी बाबा ने जो किया है उसको कभी भुला नहीं सकते हैं। हम टीन शेड में रहते थे, अब पक्की छत मिल गई है।
हनुमानगढ़ी के दर्शन किए
सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी में दर्शन और परिक्रमा की। गद्दीनशीन महंत प्रेम दास ने पगड़ी पहनाकर योगी का स्वागत किया। इसके बाद वह रामलला के दरबार में पहुंचे, जहां उन्होंने रामलला के दर्शन किए। साथ ही राम मंदिर के निर्माण कार्य को भी देखा।
Published on:
06 May 2022 06:02 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
