25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या में छोटी दीपावली पर एक दीपक बुंदेलखंड के नाम

अयोध्या में छोटी दीपावली पर आयोजित होने जा रहे भव्य दीपोत्सव में एक दीपक बुंदेलखंड के नाम का भी जलेगा।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Laxmi Narayan

Oct 14, 2017

ayodhya deepawali

लखनऊ. अयोध्या में छोटी दीपावली पर आयोजित होने जा रहे भव्य दीपोत्सव में एक दीपक बुंदेलखंड के नाम का भी जलेगा। मध्य प्रदेश के ओरछा धाम को भगवान राम की दूसरी राजधानी माना जाता है। ओरछा धाम में स्थित कल्पवृक्ष हनुमान मंदिर की ओर से इस बार एक दीपक बुंदेलखंड के नाम से अयोध्या भेजा जायेगा। अयोध्या में इस बार उत्तर प्रदेश सरकार छोटी दीपावली के दिन भव्य दीपोत्सव का आयोजन कर रही है। आयोजन में 2 लाख मिट्टी के दीये जलाकर गिनीज बुक में रिकार्ड दर्ज कराने की तैयारी चल रही है।

यह भी पढ़ें - धान खरीद पिछली साल से छह गुना अधिक, आलू बीज की कीमतों का सरकार ने किया निर्धारण

पुराना सम्बन्ध है ओरछा और अयोध्या का

बुंदेलखंड योगी अर्पित दास महाराज ने कहा की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बार अयोध्या में भव्य दीपावली मनाने का निर्णय लिया है। उत्तर प्रदेश में ऐसी पहल करने वाले वे पहले मुख्यमंत्री हैं। इस भव्य आयोजन में हम एक दीप बुंदेलखंड और भगवान राम की नगरी ओरछा से रामलला की जन्मभूमि अयोध्या भेजेंगे। अयोध्या और ओरछा का पुराना सम्बन्ध रहा है।

यह भी पढ़ें - केजीएमयू कार्यपरिषद ने ट्रामा अग्निकांड में निलंबित अफसरों को किया बहाल

रानी गनेश कुंवर रामलला को लाईं थीं ओरछा

अर्पित दास महाराज ने बताया कि अयोध्या से रानी गनेश कुंवर रामलला को ओरछा लेकर आईं थीं। आज भी मान्यता है कि दिन में भगवान राम ओरछा में रहते हैं और रात्रि विश्राम करने अयोध्या जाते हैं। अयोध्या और ओरछा दोनों ही स्थानों पर भगवान राम को लेकर समान श्रद्धा और आस्था है। अब इस छोटी दीपावली पर अयोध्या में होने जा रहे भव्य आयोजन में बुंदेलखंड और ओरछा के नाम पर भी एक दीपक जलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें - पर्यावरण के लिए बड़ा चैलेंज है बायो मेडिकल वेस्ट, यूपी सरकार ने बनाया एक्शन प्लान