scriptIndependence Day 2021: इस आजादी पर आप भी बन सकते हैं अमृत महोत्सव अभियान का हिस्सा | Independence Day 2021: know all about azadi ka amrit mahotsav | Patrika News
लखनऊ

Independence Day 2021: इस आजादी पर आप भी बन सकते हैं अमृत महोत्सव अभियान का हिस्सा

Independence Day 2021: इस आज़ादी पर केंद्र सरकार ने राष्ट्रगान को लेकर एक नयी पहल शुरू की है जिसमे आपको राष्ट्रगान गाकर वेबसाइट पर अपलोड करना है जिसके बाद आप भी ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ अभियान का हिस्सा बन सकते हैं…

लखनऊAug 15, 2021 / 07:09 am

Hariom Dwivedi

AzadiKaAmritMahotsav 2021: इस आजादी आप भी बन सकते हैं अमृत महोत्सव अभियान का हिस्सा, बस करना होगा ये काम

AzadiKaAmritMahotsav 2021: इस आजादी आप भी बन सकते हैं अमृत महोत्सव अभियान का हिस्सा, बस करना होगा ये काम

लखनऊ.Independence Day 2021- भारत की आजादी की 75वीं सालगिरह के अवसर पर ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने व जागरूकता के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नवोन्मेषी कार्यक्रमों (innovative programs) की श्रृंखला तैयार की है ताकि इस महोत्सव को ‘जनभागीदारी’ और ‘जन आंदोलन’ की भावना के साथ मनाया जा सके|
आज़ादी का अमृत महोत्सव अभियान क्या है?
आजादी का अमृत महोत्सव एक गहन, देशव्यापी अभियान है जो नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित कर एक जनआंदोलन में परिवर्तन करने पर ध्यान केंद्रित करेगा| और ऐसा मानना है की स्थानीय स्तर पर किये गए छोटे-छोटे महत्वपूर्ण परिवर्तन राष्ट्रीय लाभ में हितकर साबित होंगे|

आज़ादी का अमृत महोत्सव का मकसद?
इसका मकसद गर्व के उन पलों को याद करना है, जिनसे भारत की आजादी का इतिहास जुड़ा है| साथ ही डिजिटल तरीके से राष्ट्रगान को एक साथ ज्यादा से ज्यादा संख्या में गाना भी इसका मकसद है| इसीलिए राष्ट्रगान का कार्यक्रम सरकार ने देश की जनता के सामने रखा है| इस पहल पर केंद्रीय एवं संस्कृति मंत्री किशन रेड्डी जी ने सभी भारतीय नागरिक को आमंत्रित करते हुए कहा कि हम सभी को राजनीति से ऊपर उठकर इसका हिस्सा बनना चाहिए और यह अभियान जनता का महोत्सव बनना चाहिए क्युकी यह सरकार का उत्सव नहीं है|
यह भी पढ़ें: पूरी रात मना था आज़ादी का जश्न, हलवाइयों ने बाटी थी मुफ्त में मिठाइयां

राष्ट्रगान कहाँ और कैसे अपलोड करें?
राष्ट्रगान को गाते हुए एक वीडियो बनाना है और केंद्रीय सरकार की वेबसाइट rashtragaan.in पर जाकर इसे अपलोड करना है|

वीडियो को कैसे अपलोड करें?
सबसे पहले rashtragaan.in पर लॉगइन करना है, फिर इस वेबसाइट पर आपको तीन विकल्प (स्टेप) मिलेंगे
STEP-1 अपना नाम और अन्य जानकारी भरें
STEP-2 खड़े होकर राष्ट्रगान रिकॉर्ड करें
STEP-3 बनाए गए वीडियो को अपलोड करें
STEP-4 अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड करें
क्या खास होगा वीडियो अपलोड करने के बाद ?
विद्याथियों द्वारा भेजे गए सभी वीडियो को मिलकर एक वीडियो बनाया जायेगा और 15 अगस्त को लाइव दिखाया जायेगा| साथ ही सबसे बेहतर 100 वीडियो को टीवी, रेडियो और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किए जाएंगे| और चुने गए बेहतर 100 लोगों को भारत के नामी गीतकार और संगीतकार के साथ नए गाने में आने का मौका मिलेगा|
देश को गर्व से भर देने वाले पलों का हिस्सा ज्यादा से ज्यादा बनकर देश को गौरवांतित महसूस कराएं और इस मुहिम(AzadiKaAmritMahotsav) से जुड़कर अपनी जनभागीदारी सुनिश्चित करें|

यह भी पढ़ें: अब तक नहीं देखी हैं आपने ये फिल्में तो इस स्वतंत्रता दिवस को इन्हें जरूर देखें

रिपोर्ट- महिमा सोनी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो