
आजम खान की तबीयत अचानक हुई खराब, मेदांता के आईसीयू में भर्ती
समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता व रामपुर सीट से विधायक आजम खान (74 वर्ष) की तबीयत अचानक खराब हो गई। बुधवार देर रात सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद उन्हें तत्काल लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य पर गहरी नजर रख रही है। आवश्यक जांचों के बाद उनको क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में रखा गया है। उनकी तबीयत अभी स्थिर है। मेदांता लखनऊ की क्रिटिकल केयर टीम के प्रमुख डॉ. दिलीप दुबे और उनकी टीम उनके बेहतर इलाज के लिए निरंतर प्रत्यनशील है। वैसे मेदांता अस्पताल के डायरेक्टर ने गुरुवार को प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि, बुधवार देर रात को सपा नेता मो. आजम खान को फेफड़ों के न्यूमोनिआ और सांस लेने में तकलीफ के कारण मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के आईसीयू में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
सीतापुर जेल से बेल पर रिहा
आजम खान 27 महीने बाद 20 मई को सीतापुर जेल से जमानत पर रिहा हुए थे।सीतापुर जेल में भी आजम की दो बार तबीयत बिगड़ी थी। दोनों बार उन्हें लखनऊ के मेदांता में भर्ती कराया गया था। पिछले साल मई में आजम खान कोरोनावायरस संक्रमित भी हो गए थे।
रामपुर सीट से विधायक हैं आजम खान
उत्तर प्रदेश की रामपुर सीट से आजम खान विधायक हैं। वह पूर्व में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके हैं, कई बार रामपुर से ही विधायक भी चुने गए हैं। आजम खान की गिनती समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुस्लिम चेहरे में होती रही है, जिनका कद पार्टी में काफी ऊंचा रहा है।
Published on:
04 Aug 2022 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
