1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव में जीत ऐतिहासिक : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहाकि, आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव की जीत ऐतिहासिक है और केंद्र और उत्तर प्रदेश में डबल इंजन सरकारों के लिए व्यापक स्तर पर स्वीकृति और समर्थन का संकेत है।

2 min read
Google source verification
modi.jpg

Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहाकि, आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव की जीत ऐतिहासिक है और केंद्र और उत्तर प्रदेश में डबल इंजन सरकारों के लिए व्यापक स्तर पर स्वीकृति और समर्थन का संकेत है। विभिन्न राज्यों में तीन लोकसभा और सात विधानसभा क्षेत्रों के परिणाम रविवार को घोषित किए गए, जहां 23 जून को उपचुनाव हुए थे। लोकसभा उपचुनाव उत्तर प्रदेश की दो सीटों - रामपुर और आजमगढ़ पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीटों पर बीजेपी की जीत का जिक्र करते हुए इसे ऐतिहासिक बताते हुए ट्वीट कर उपचुनाव परिणामों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि, आजमगढ़ और रामपुर में उपचुनाव की जीत ऐतिहासिक है। यह केंद्र और यूपी में डबल इंजन सरकारों के लिए व्यापक स्तर पर स्वीकृति और समर्थन का संकेत देता है। लोगों के समर्थन के लिए आभारी हूं। मैं हमारी पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना करता हूं।

आजमगढ़ में भाजपा जीती

आजमगढ़ लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल ‘निरहुआ’ ने 7 हजार से अधिक वोट से जीत दर्ज की है। हालांकि, चुनाव आयोग की ओर से खबर लिखे जाने तक कोई आध‍िकार‍िक घोषणा नहीं की गई है। चुनाव आयोग के अनुसार, आजमगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव को अब तक 2,99,968 वोट प्राप्त हुए हैं, जबकि सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को 2,90,835 वोट मिले हैं। बसपा के शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को 2,57,572 वोट प्राप्त हुए हैं।

यह भी पढ़ें -यूपी में तबादला नीति : इन आठ जिलों से टीचर ले सकेंगे ट्रांसफर पर दूसरे यहां नहीं ले सकेंगे तबादला

रामपुर में भी भाजपा जीती

रामपुर लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी और विधायक आजम खान को को तगड़ा झटका लगा है। भाजपा ने आजम खान के मजबूत किले में सेंध लगाते हुए बड़ी जीत दर्ज की है। भाजपा प्रत्याशी घनश्याम लोधी ने समाजवादी पार्टी के आसिम रजा को 42 हजार से अधिक मतों से पराजित किया। 2014 के बाद रामपुर लोकसभा सीट पर एक बार फिर भाजपा का कब्ज़ा हुआ है। 2019 में रामपुर की जनता ने सपा के आजम खान को इस सीट सांसद बनाकर भेजा था। लेकिन विधायक बनने के बाद उन्होंने लोकसभा की सदस्य्ता से इस्तीफा दे दिया था।

यह भी पढ़ें - रेलवे की नई योजना 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी 100 ट्रेनें, सिर्फ 2.5 घंटे में लखनऊ से पहुंच सकेंगे दिल्ली