
मायावती ने सपा नेता स्वामी प्रसाद के बयान पर निशाना साधा है।
Swami Prasad: बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वह चुनाव से पहले समुदायों के बीच दरार पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।
मायावती ने ट्वीट कर कहा, "समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का ताजा बयान कि बद्रीनाथ सहित अनेकों मन्दिर बौद्ध मठों को तोड़कर बनाये गये हैं। आधुनिक सर्वे अकेले ज्ञानवापी मस्जिद का क्यों बल्कि अन्य प्रमुख मन्दिरों का भी होना चाहिए। नए विवादों को जन्म देने वाला यह विशुद्ध राजनीतिक बयान है।"
बौद्ध और मुस्लिम समुदाय बहकावे में नहीं आएंगेः मायावती
मायावती ने दूसरे ट्वीट कर मौर्य से यह भी पूछा कि बीजेपी सरकार में मंत्री रहते हुए उन्होंने कभी ऐसी मांग क्यों नहीं उठाई। बीएसपी सुप्रीमो ने कहा, "मौर्य लंबे समय तक बीजेपी सरकार में मंत्री थे। उन्होंने इस संबंध में अपनी पार्टी और सरकार पर इतना दबाव क्यों नहीं डाला? और अब चुनाव के समय इस तरह का धार्मिक विवाद पैदा कर रहे हैं। बौद्ध और मुस्लिम समुदाय उनके बहकावे में नहीं आएंगे।"
स्वामी प्रसाद ने दिया जवाब
वहीं इन आरोपों को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान सभी धर्म-संप्रदाय का बराबर सम्मान करता है। बीजेपी के लोग साजिश के तहत मंदिर-मस्जिद के मामले को उठाकर हर मस्जिद में मंदिर खोजने की बात करेंगे तो यह परंपरा महंगी पड़ेगी। अगर हर मस्जिद में मंदिर खोजेंगे तो लोग हर मंदिर में बौद्ध मठ खोजना शुरू करेंगे, क्योंकि इतिहास और साक्ष्य के प्रमाण हैं कि जितने भी हिंदू धर्म के तीर्थ स्थल बनाए हैं, यह सब बौद्ध मठ पर बने हैं।
Published on:
30 Jul 2023 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
