
मार्च महीने में बैंक बंद, जानिए वजह
मार्च के महीने में त्योहारों की वजह से बहुत छुट्टियां पड़ने वाली है। जितनी जल्दी हो सके तो बैंको के जरुरी कामो को निपटा ले। नहीं तो करना पड़ेगा लम्बा इन्तजार।
मार्च के महीने में पड़ेगे कई त्यौहार
मार्च के महीने में चार रविवार पड़ रहे हैं । इसके अलावा दो शनिवारों को भी बैंक बंद रहने वाले हैं। वहीं त्योहारों की बात करें, तो 3 मार्च शुक्रवार के दिन चापचर कुट के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे । साथ ही 7 मार्च से लेकर 9 मार्च तक होली के अवसर पर बैंक लगातार तीन दिन बंद रहने वाले हैं । मार्च में ही चैत्र नवरात्रि शुरू हो रही है। इसके साथ ही इसी महीने में रामनवमी महापर्व भी पड़ रहा है।
जल्द निपटा ले बैंकों के काम ऐसे में 22 मार्च को पहली नवरात्रि के अवसर पर और इसके अंतिम दिन यानी 30 मार्च को रामनवमी पर्व पर बैंकों की छुट्टी रहेगी। इस तरह मार्च में बैंक टोटल 12 दिनों तक बंद रहने वाले है। ऐसे में लोगों को चाहिए कि बैंकों से संबंधित सभी जरूरी काम निपटा लें । मार्च में इन तारीखों को बैंकों की छुट्टी रहने वाली है।
मार्च की इन तारीखों को रहेगी छुट्टियां, निपटा ले काम
3 मार्च, 2023, दिन- शुक्रवार : चापचर कुट
7 मार्च, 2023, दिन- मंगलवार : होली/होली (दूसरा दिन)/होलिका दहन/धुलंडी/डोल जात्रा
8 मार्च, 2023, दिन- बुधवार : होली/होली दूसरा दिन – धुलेटी/याओसंग दूसरा दिन
9 मार्च, 2023, दिन- गुरुवार : होली
22 मार्च, 2023, दिन- बुधवार : गुड़ी पड़वा/उगादि त्यौहार/बिहार दिवस/साजिबू नोंगमापनबा (चेराओबा)/तेलुगु नववर्ष दिवस/पहला नवरात्र
30 मार्च, 2023, दिन- गुरुवार : श्री राम नवमी
इन तिथियों को रहेगी छुट्टी
5 मार्च, 2023 : रविवार
11 मार्च, 2023 : शनिवार
12 मार्च, 2023 : रविवार
19 मार्च, 2023 : रविवार
25 मार्च, 2023 : शनिवार
26 मार्च, 2023 : रविवार
यह भी पढ़ें:
नेट बैंकिंग करने वालों को नहीं होगी दिक्कत
नेट बैंकिंग की सुविधा इस्तेमाल करने वाले लोगों की इन छुट्टियों से ज्यादे परेशान होने की जरुरत नहीं है। बैंकों से जुड़े कई महत्वपूर्ण काम ऑनलाईन किए जा सकेंगे। नकदी निकासी और जमा करने की कार्रवाई एटीएम के माध्यम से भी की जा सकती है। इसके अलावा अन्य कामों में जैसे खाता खुलवाने और एटीएम कार्ड के लिए पहली बार आवेदन करने वाले ग्राहकों को थोड़ी समस्या हो सकती है, क्योंकि कई बैंकों में आज भी ये काम ऑफलाईन मोड में किए जाते हैं।
Updated on:
26 Feb 2023 08:46 am
Published on:
25 Feb 2023 05:59 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
