28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bank Closed: मार्च के महीने में 19 दिन ही खुलेंगे बैंक, निपटा लीजिए सब जरूरी काम

Bank Closed In March महीने बैंकों में 12 दिनों की रहेगी छुट्टी, केवल 19 दिन ही होगा काम। चैत्र नवरात्रि और होली के पर्व पर बैंकों की छुट्टी रहेगी।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Feb 25, 2023

मार्च महीने में बैंक बंद, जानिए वजह

मार्च महीने में बैंक बंद, जानिए वजह

मार्च के महीने में त्योहारों की वजह से बहुत छुट्टियां पड़ने वाली है। जितनी जल्दी हो सके तो बैंको के जरुरी कामो को निपटा ले। नहीं तो करना पड़ेगा लम्बा इन्तजार।

यह भी पढ़ें: उमेश पाल हत्याकांड पर बोले- डिप्टी सीएम बृजेश पाठक कहा - फास्ट ट्रैक कोर्ट में जाएगा मामला

मार्च के महीने में पड़ेगे कई त्यौहार

मार्च के महीने में चार रविवार पड़ रहे हैं । इसके अलावा दो शनिवारों को भी बैंक बंद रहने वाले हैं। वहीं त्योहारों की बात करें, तो 3 मार्च शुक्रवार के दिन चापचर कुट के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे । साथ ही 7 मार्च से लेकर 9 मार्च तक होली के अवसर पर बैंक लगातार तीन दिन बंद रहने वाले हैं । मार्च में ही चैत्र नवरात्रि शुरू हो रही है। इसके साथ ही इसी महीने में रामनवमी महापर्व भी पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: गर्मी में नौकरी करने वाली महिलाएं अपने यूट्रस की रखे खास ख्याल, नहीं तो बढ़ हैं मुसीबत


जल्द निपटा ले बैंकों के काम ऐसे में 22 मार्च को पहली नवरात्रि के अवसर पर और इसके अंतिम दिन यानी 30 मार्च को रामनवमी पर्व पर बैंकों की छुट्टी रहेगी। इस तरह मार्च में बैंक टोटल 12 दिनों तक बंद रहने वाले है। ऐसे में लोगों को चाहिए कि बैंकों से संबंधित सभी जरूरी काम निपटा लें । मार्च में इन तारीखों को बैंकों की छुट्टी रहने वाली है।

यह भी पढ़ें: पहले कर लिया निकाह, बाद में पता चला दूल्हे का दिमाग खराब है, दहेज में नहीं मिली कार तो दिया तलाक

मार्च की इन तारीखों को रहेगी छुट्टियां, निपटा ले काम

3 मार्च, 2023, दिन- शुक्रवार : चापचर कुट

7 मार्च, 2023, दिन- मंगलवार : होली/होली (दूसरा दिन)/होलिका दहन/धुलंडी/डोल जात्रा

8 मार्च, 2023, दिन- बुधवार : होली/होली दूसरा दिन – धुलेटी/याओसंग दूसरा दिन

9 मार्च, 2023, दिन- गुरुवार : होली

22 मार्च, 2023, दिन- बुधवार : गुड़ी पड़वा/उगादि त्यौहार/बिहार दिवस/साजिबू नोंगमापनबा (चेराओबा)/तेलुगु नववर्ष दिवस/पहला नवरात्र

30 मार्च, 2023, दिन- गुरुवार : श्री राम नवमी

इन तिथियों को रहेगी छुट्टी

5 मार्च, 2023 : रविवार

11 मार्च, 2023 : शनिवार

12 मार्च, 2023 : रविवार

19 मार्च, 2023 : रविवार

25 मार्च, 2023 : शनिवार

26 मार्च, 2023 : रविवार

यह भी पढ़ें:

नेट बैंकिंग करने वालों को नहीं होगी दिक्कत

नेट बैंकिंग की सुविधा इस्तेमाल करने वाले लोगों की इन छुट्टियों से ज्यादे परेशान होने की जरुरत नहीं है। बैंकों से जुड़े कई महत्वपूर्ण काम ऑनलाईन किए जा सकेंगे। नकदी निकासी और जमा करने की कार्रवाई एटीएम के माध्यम से भी की जा सकती है। इसके अलावा अन्य कामों में जैसे खाता खुलवाने और एटीएम कार्ड के लिए पहली बार आवेदन करने वाले ग्राहकों को थोड़ी समस्या हो सकती है, क्योंकि कई बैंकों में आज भी ये काम ऑफलाईन मोड में किए जाते हैं।