10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP School Timing Change : यूपी में स्कूल खुलने के समय में हुआ बदलाव, जानें नया शेड्यूल

UP School Timing Change : यूपी में एक से आठवीं तक के स्कूलों की टाइमिंग बदली, नया शेड्यूल जानें

2 min read
Google source verification
,

UP School Timing Change : भीषण गर्मी की वजह से एक से आठवीं तक के स्कूलों की टाइमिंग बदली, नया शेड्यूल जानें,UP School Timing Change : भीषण गर्मी की वजह से एक से आठवीं तक के स्कूलों की टाइमिंग बदली, नया शेड्यूल जानें

यूपी के सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को तोहफा। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का समय एक बार फिर बदल दिया गया है। अब प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल नए टाइम पर खुलेंगे। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने यह आदेश यूपी सभी जिलों को प्रेषित कर दिया है। और निेर्दश दिया है कि इसका पालन गंभीरता के संग करें। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने मौसम कुछ ठीक होने के बाद अब बच्चों के स्कूल आने-जाने के समय में परिवर्तन कर दिया है। अब मंगलवार 26 जुलाई से ही स्कूलों में पठन-पाठन का कार्य सुबह आठ बजे से शुूर होगा। अभी तक गर्मी को देखते हुए विद्यालय सुबह 7.30 से दोपहर 1.30 बजे के बीच खोले जा रहे थे।

स्कूल खुलने का समय बदला

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का समय फिर बदल गया है। गर्मी कुछ कम होने के कारण विभाग ने समय में परिवर्तन किया है। प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों स्कूलों में अब सुबह आठ से दो बजे तक पढ़ाई होगी। ऐसा करने का एक कारण यह भी माना जा रहा है कि शिक्षकों को भी स्कूलों में समय से पहुंचने में थोड़ा आसानी होगी। अभी स्कूल में प्रात: 7.30 बजे जब औचक निरीक्षण होता है तो कुछ शिक्षक स्कूल पहुंच ही रहे होते हैं। उनको भी अनुपस्थित कर दिया जाता है। अब समय बदलने से उनको भी आने में सुविधा होगी। इसके साथ ही साथ बच्चों की संख्या भी पर्याप्त होगी।

यह भी पढ़ें - Schools Teachers Gift : यूपी के सरकारी स्कूलों के टीचरों के लिए नई योजना, 6 लाख का होगा फायदा

सोमवार को नया आदेश जारी

उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी की वजह से एक अप्रैल से प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सुबह 7.30 से 12.30 पठन-पाठन का काम संचालित किया जा रहा था। इस दौरान शिक्षकों को डेढ़ बजे तक स्कूल में रहने के निर्देश थे। समय में परिवर्तन के संबंध में सोमवार को आदेश जारी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें - UP School Timing Change : भीषण गर्मी की वजह से एक से आठवीं तक के स्कूलों की टाइमिंग बदली, नया शेड्यूल जानें